scriptWhile going to Jhansi, Uma Bharti stopped in front of the handcart an | उमा भारती ने झांसी जाते समय ठेला के सामने रुक कर किया नाश्ता | Patrika News

उमा भारती ने झांसी जाते समय ठेला के सामने रुक कर किया नाश्ता

locationटीकमगढ़Published: Feb 04, 2023 07:50:10 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के फायरब्रांड नेता उमा भारती ने शनिवार शाम कलेक्ट्रेट के सामने एक फुल्के की दुकान पर हल्का-फुल्का नाश्ता किया। अपने पैतृक गांव डूढ़ा से अपराह्न उनका काफिला झांसी के लिए रवाना हुआ। इस दौरान टीकमगढ़ शहर में कुछ लोगों से मुलाकात करते हुए उमा भारती आगे बढ़ती रही।

 While going to Jhansi, Uma Bharti stopped in front of the handcart and had breakfast
While going to Jhansi, Uma Bharti stopped in front of the handcart and had breakfast

टीकमगढ़. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के फायरब्रांड नेता उमा भारती ने शनिवार शाम कलेक्ट्रेट के सामने एक फुल्के की दुकान पर हल्का-फुल्का नाश्ता किया। अपने पैतृक गांव डूढ़ा से अपराह्न उनका काफिला झांसी के लिए रवाना हुआ। इस दौरान टीकमगढ़ शहर में कुछ लोगों से मुलाकात करते हुए उमा भारती आगे बढ़ती रही। जैसे ही उनकी निजी सुरक्षाकर्मियों सहित उनका काफिला कलेक्ट्रेट के सामने एक नाश्ते के ठेले के पास रुका तो एकबारगी आसपास के लोग हक्के-बक्के रह गए। ठेला संचालक इससे पहले कुछ समझ पाते वाहन से उतरी उमा भारती ने उससे कुशलक्षेम पूछते हुए नाश्ता लगाने को कहा। देखते ही देखते वहां आमजनों की भीड़ जमा होने लगी। इस बीच ठेला संचालक ने प्लेट में नाश्ता बनाकर उमा भारती को दिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.