scriptsuperstar surya story before acting debut and jai bhim controversy | कभी कपड़ों की मिल में काम करता था Jai Bhim का ये एक्टर, आज है सुपरस्टार | Patrika News

कभी कपड़ों की मिल में काम करता था Jai Bhim का ये एक्टर, आज है सुपरस्टार

locationनई दिल्लीPublished: Nov 17, 2021 01:08:06 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

एक्टर्स को फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले कड़े संघर्ष से गुजरना पड़ता है। इसी संघर्ष में निकलकर आए हैं साऊथ फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या। सूर्या ने अपने अभिनय की दम पर लाखों दिलों में जगह बनाई है। लेकिन इससे पहले उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। वह हाल ही में रिलीज फिल्म ‘जय भीम’ को लेकर चर्चा में हैं।

superstar surya story before acting debut and jai bhim controversy
कभी कपड़ों की मिल में काम करता था Jai Bhim का ये एक्टर, आज है सुपरस्टार
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को फिल्मों में आसानी से काम मिल जाता है, लेकिन पहचान उन्हें खुद के दम पर बनानी पड़ती है। सूर्या, तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं और बचपन से ही वे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं। करियर के शुरुआती दौर में उन्हें फिल्मों में दिलचस्पी नहीं थी इसलिए उन्होंने कपड़ा मिल में काम करना शुरू किया था। 8 महीने तक उन्होंने मील में काम किया था। काम करने के बदले उन्हें एक हजार रुपए पगार मिलती थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.