कभी कपड़ों की मिल में काम करता था Jai Bhim का ये एक्टर, आज है सुपरस्टार
नई दिल्लीPublished: Nov 17, 2021 01:08:06 pm
एक्टर्स को फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले कड़े संघर्ष से गुजरना पड़ता है। इसी संघर्ष में निकलकर आए हैं साऊथ फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या। सूर्या ने अपने अभिनय की दम पर लाखों दिलों में जगह बनाई है। लेकिन इससे पहले उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। वह हाल ही में रिलीज फिल्म ‘जय भीम’ को लेकर चर्चा में हैं।


कभी कपड़ों की मिल में काम करता था Jai Bhim का ये एक्टर, आज है सुपरस्टार
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को फिल्मों में आसानी से काम मिल जाता है, लेकिन पहचान उन्हें खुद के दम पर बनानी पड़ती है। सूर्या, तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं और बचपन से ही वे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं। करियर के शुरुआती दौर में उन्हें फिल्मों में दिलचस्पी नहीं थी इसलिए उन्होंने कपड़ा मिल में काम करना शुरू किया था। 8 महीने तक उन्होंने मील में काम किया था। काम करने के बदले उन्हें एक हजार रुपए पगार मिलती थी।