scriptस्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर केरोसिन से भरा टैंकर पलटा, चालक व खलासी हुए चोटिल | A tanker filled with kerosene by steering failure | Patrika News
टोंक

स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर केरोसिन से भरा टैंकर पलटा, चालक व खलासी हुए चोटिल

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकMar 18, 2019 / 04:40 pm

jalaluddin khan

a-tanker-filled-with-kerosene-by-steering-failure

स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर केरोसिन से भरा टैंकर पलटा, चालक व खलासी हुए चोटिल

देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र के समीप पुराने अजमेर-कोटा मार्ग पर देर रात केरोसिन से भरा टैंकर के अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे हजारों लीटर केरोसिन बह गया। वहीं हादसे में टैंकर चालक व खलासी चोटिल हुए।
जिनका पुलिस ने राजकीय अस्पताल देवली में उपचार कराया। पुलिस ने बताया कि उक्त हादसा कोटा रोड स्थित कानगढ़ होटल के समीप हुआ। टैंकर मालिक सौरभ जिन्दल ने बताया कि 12 हजार लीटर से भरा केरोसिन का टैंकर अजमेर से देवली के लिए रवाना हुआ।
इस दौरान देवली के समीप आते ही टैंकर में तकनीकी खामी आई। इसे लेकर चालक कोटा रोड स्थित वर्कशॉप पर गया। जहां से काम कराकर टैंकर देवली की ओर रवाना हुआ।

इस बीच कानगढ़ होटल के समीप स्टेयरिंग फेल हो गया तथा टैंकर अनियंत्रित होकर चालक साइड गड्डे में गिर गया। हादसे के बाद करीब 6 हजार लीटर केरोसिन बह गया।
सूचना पर मोरला के पास नाकाबंदी कर रहे हनुमाननगर थाना प्रभारी राजकुमार नायक मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला।

वहीं नगर पालिका की दमकल को मौके पर बुलाया तथा के्रन व जेसीबी मशीन की मदद टैंकर को सीधा कराया गया। हादसे में चालक मूलचंद जाट निवासी अमरवासी व खलासी शिवजीराम मीणा चोटिल हुए।
जिनका स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। इधर, रविवार सुबह टैंकर मालिक सौरभ जिन्दल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Home / Tonk / स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर केरोसिन से भरा टैंकर पलटा, चालक व खलासी हुए चोटिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो