scriptराजस्थान में यहां अविवाहित युवती ने जन्मा पुत्र, अकेला छोड़कर परिवार के साथ चली गई | Patrika News
टोंक

राजस्थान में यहां अविवाहित युवती ने जन्मा पुत्र, अकेला छोड़कर परिवार के साथ चली गई

राजस्थान में बच्चे को एक अविवाहित युवती ने जन्म दिया था। ऐसे में वे उसे अस्पताल के पालना गृह में ही छोड़ गए।

टोंकMay 16, 2024 / 04:54 pm

Santosh Trivedi

baby birth
राजस्थान के टोंक शहर के जनाना अस्पताल में प्रसव के बाद एक परिवार नवजात को पालना गृह में ही छोड़ गया। अस्पताल प्रशासन ने नवजात की देखरेख शुरू की है। दरअसल इस बच्चे को एक अविवाहित युवती ने जन्म दिया था। ऐसे में वे उसे अस्पताल के पालना गृह में ही छोड़ गए।

बच्चे की अस्पताल प्रशासन कर रहा देखरेख

अस्पताल प्रभारी डॉ. विनोद परवेरिया ने बताया प्रसव पीड़ा के बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने मंगलवार रात को एक शिशु को जन्म दिया है। बच्चा करीब सात माह का है। उसका वजन 1.4 किलो ग्राम है और वह स्वस्थ है। पारिवारिक कारणों के चलते प्रसूता और उसके परिवार ने शिशु को अस्पताल स्थित पालना गृह में छोड़ दिया। ऐसे में अस्पताल प्रशासन की ओर से उसकी देखरेख की जा रही है।
यह भी पढ़ें

सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत से पूरे गांव में सनसनी, पुलिस माता-पिता को लेकर गई थाने

शिशु को रोता देखकर नर्सिंग स्टाफ ने मां को तलाशा

वार्ड में बुधवार सुबह शिशु को रोता देखकर नर्सिंग स्टाफ ने उसकी मां को तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। प्रसूता के नहीं मिलने पर अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस एवं बाल कल्याण समिति को सूचना देकर पूरे मामले से अवगत करवाया गया। माना जा रहा है कि लोक लज्जा के भय के चलते परिवार बच्चे को छोड़ गया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News/ Tonk / राजस्थान में यहां अविवाहित युवती ने जन्मा पुत्र, अकेला छोड़कर परिवार के साथ चली गई

ट्रेंडिंग वीडियो