
बांदीकुई। सोशल मीडिया के जरिए फेमस होने का लोगों में ऐसा खुमार चढ़ा है कि वे इसके लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के दौसा जिले का है। सोशल मीडिया पर गत 6 मई को पिस्टलनुमा लाइटर हाथ में लेकर मोटरसाइकिल सहित एक पोस्ट करना युवक को भारी पड़ा है।
पुलिस ने युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि एक युवक ने पिस्टलनुमा लाइटर के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की थी, जिससे आमजन में भय का माहौल बन गया।
युवक की पहचान विकास गुर्जर निवासी झूंपड़ीन के रूप में की गई, जिसको डिटेन कर गहनता से पूछताछ की। युवक ने बताया कि वह धूम्रपान करता है। दो वर्ष पूर्व गांव के अन्य युवकों के साथ पुष्कर गया था।
वहां पिस्टल जैसा लाइटर उसे पसंद आ गया। युवक ने बताया कि उसने हथियार के साथ अन्य लोगों के वीडियो फोटो देखे थे, जिससे प्रेरित होकर रील बना ली। इस पर पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार किया।
इधर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और रील वायरल हुई, जिसमें तीन युवक बीच सड़क पर अपहरण की रील का वीडियो शूट कर रहे थे।
इसकी जानकारी मिलते ही यूपी की नोएडा पुलिस ने तीनों युवकों को मौके से शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया । इसके बाद उनसे लिखित में लिया गया कि वे आगे से ऐसा कुछ नहीं करेंगे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ा।
Updated on:
14 May 2024 11:25 am
Published on:
14 May 2024 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
