scriptराजस्थान के युवक को ऐसी रील बनाना पड़ गया महंगा, बाद में खुद ही के छूटने लगे पसीने | Patrika News
दौसा

राजस्थान के युवक को ऐसी रील बनाना पड़ गया महंगा, बाद में खुद ही के छूटने लगे पसीने

Dausa News Today: सोशल मीडिया पर पिस्टलनुमा लाइटर हाथ में लेकर मोटरसाइकिल सहित एक पोस्ट करना युवक को भारी पड़ा है।

दौसाMay 14, 2024 / 11:25 am

Santosh Trivedi

Rajasthan Police Arrest Youth Who Makes Reels
बांदीकुई। सोशल मीडिया के जरिए फेमस होने का लोगों में ऐसा खुमार चढ़ा है कि वे इसके लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के दौसा जिले का है। सोशल मीडिया पर गत 6 मई को पिस्टलनुमा लाइटर हाथ में लेकर मोटरसाइकिल सहित एक पोस्ट करना युवक को भारी पड़ा है।
पुलिस ने युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि एक युवक ने पिस्टलनुमा लाइटर के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की थी, जिससे आमजन में भय का माहौल बन गया।
युवक की पहचान विकास गुर्जर निवासी झूंपड़ीन के रूप में की गई, जिसको डिटेन कर गहनता से पूछताछ की। युवक ने बताया कि वह धूम्रपान करता है। दो वर्ष पूर्व गांव के अन्य युवकों के साथ पुष्कर गया था।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में यहां वाहन का टोल लेने की बात को लेकर मारपीट, टोल छोड़कर भागे कर्मचारी, फ्री चला टोल

वहां पिस्टल जैसा लाइटर उसे पसंद आ गया। युवक ने बताया कि उसने हथियार के साथ अन्य लोगों के वीडियो फोटो देखे थे, जिससे प्रेरित होकर रील बना ली। इस पर पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार किया।
इधर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और रील वायरल हुई, जिसमें तीन युवक बीच सड़क पर अपहरण की रील का वीडियो शूट कर रहे थे।

इसकी जानकारी मिलते ही यूपी की नोएडा पुलिस ने तीनों युवकों को मौके से शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया । इसके बाद उनसे लिखित में लिया गया कि वे आगे से ऐसा कुछ नहीं करेंगे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ा।

Hindi News/ Dausa / राजस्थान के युवक को ऐसी रील बनाना पड़ गया महंगा, बाद में खुद ही के छूटने लगे पसीने

ट्रेंडिंग वीडियो