scriptटोंक-सवाईमाधोपुर से भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरियां ने कांग्रेस के नमोनारायण मीणा को एक लाख 11 हजार 291 मतों से पराजित किया | BJP's Sukhbir Singh Jaunpuri from Tonk-Sawimadhapur won the election | Patrika News
टोंक

टोंक-सवाईमाधोपुर से भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरियां ने कांग्रेस के नमोनारायण मीणा को एक लाख 11 हजार 291 मतों से पराजित किया

भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरियां चुनाव जीत कर दूसरी बार सांसद बने है।
 

टोंकMay 23, 2019 / 08:25 pm

pawan sharma

bjp-s-sukhbir-singh-jaunpuri-from-tonk-sawimadhapur-won-the-election

Rajasthan Election Result 2019 : टोंक-सवाईमाधोपुर से भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरियां ने कांग्रेस के नमोनारायण मीणा को एक लाख 11 हजार 291 मतों से पराजित किया

टोंक,. टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र (12) की गुरूवार को राजकीय पीजी महाविद्यालय में हुई मतगणना में भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरियां ने अपने निकटतम इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी नमोनारायण मीणा को 1लाख 11 हजार 291 मतों से पराजित कर विजयी दर्ज की है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर आर.सी.ढेनवाल ने बताया कि टोंक-सवाईमाधोपुर संसदीय चुनाव के गुरूवार को हुई मतगणना में डाले गये कुल 12लाख 34 हजार 467 वैध मतों में भाजपा के प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरियां को 6 लाख 44 हजार 319 मत प्राप्त हुए एवं कांग्रेस के उम्मीदवार नमोनारायण मीना को कुल 5लाख 33 हजार 28 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरियां ने अपने निकटमत प्रत्याशी कांग्रेस के नमोनारायण मीना को 1 लाख 11 हजार 291 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त की हैं।

उन्होने बताया कि बीएसपी के लक्ष्मीकांत बैरवा को 23 हजार 301 मत,आईपीजीपी के उम्मीदवार गणेश मीना को 7 हजार 167 मत,एपीओआई के नरेश कुमार अटल को 5 हजार 382 मत, आरटीकेपी के उम्मीदवार बजरंगलाल मीना को 1 हजार 892 मत, एस.एच.एस. के उम्मीदवार मुकेश कुमार को 4 हजार 600 एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता बंशीवाल को 4 हजार 795 मत प्राप्त हुए तथा कुल 8 हजार 974 मत नोटा में डाले गये।

जिला निर्वाचन अधिकारी आर.सी.ढेनवाल ने बताया कि कुल 5 हजार 912 पोस्टल बैलेट पेपर में से भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरियां कांग्रेस के प्रत्याशी से आगे रहे, जहां जौनापुरियां को 2हजार 758 मत पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से प्राप्त हुए वही कांग्रेस के नमोनारायण मीना को कुल 2 हजार 60 मत मिले।
इसी प्रकार 54 मत लक्ष्मीकांत बैरवा को, गणेश मीना को एक, नरेश कुमार अटल को 5,बजरंग लाल मीना को 1, मुकेश कुमार को 3 एवं निर्दलीय प्रेमलता बंशीवाल को 1 मत पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से प्राप्त हुआ तथा 1हजार 9 पोस्टल बैलेट पेपर रिजेक्ट किये गये तथा 20 पोस्टल पेपर नोटा में डाले गये ।

Hindi News/ Tonk / टोंक-सवाईमाधोपुर से भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरियां ने कांग्रेस के नमोनारायण मीणा को एक लाख 11 हजार 291 मतों से पराजित किया

ट्रेंडिंग वीडियो