scriptपरिसीमन: कॉलोनी को परिसीमन में नगरपालिका क्षेत्र में शामिल करने की मांग | Delimitation: Demand for the colony to be included in the delimitation | Patrika News
टोंक

परिसीमन: कॉलोनी को परिसीमन में नगरपालिका क्षेत्र में शामिल करने की मांग

हनुमानगढ़ कॉलोनी के लोगों ने बुधवार को उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनियों को नगरपालिका मालपुरा क्षेत्र में शामिल करने की मांग की।

टोंकJul 04, 2019 / 12:26 pm

MOHAN LAL KUMAWAT

Village Panchayat

मालपुरा सदरपुरा गांव को बृजलालनगर ग्राम पंचायत में शामिल करने की मांग का एसडीओ को ज्ञापन सौंपते लोग।

मालपुरा. राजपुरा ग्राम पंचायत के रामनगर, बृजलालनगर व हनुमानगढ़ कॉलोनी Hanumangarh Colony के लोगों ने बुधवार को उपखण्ड अधिकारी Subdivision Officer अजय कुमार आर्य को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनियों को नगरपालिका municipality मालपुरा क्षेत्र में शामिल करने की मांग की।
read more :धार्मिक कार्यक्रम:गुर्जर समाज ने निकाली कलश यात्रा
एडवोकेट रवि कुमार जैन, राजकुमार जैन, नरेन्द्र जैन, रामेश्वर सोनी, कपिल देव, अभिषेक पाराशर, जिनेन्द्र जैन, विक्रम सिंह, गिर्राज कांदला सहित कई लोगों की ओर से सौंपे ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में रामनगर,
बृजलालनगर व हनुमानगढ़ कॉलोनी राजपुरा ग्राम पंचायत के अधीन आती है। जबकि नगरपालिका Municipality
मालपुरा की ओर से कॉलोनी में विकास शुल्क लिया जाता है।

कॉलोनी में रोड लाइटों व सडक़ों का अभाव है। विकास शुल्क लेने के बावजूद कॉलोनी का विकास नहीं होने से परेशान लोगों ने कॉलोनी को परिसीमन में नगरपालिका Municipality क्षेत्र में शामिल करने की मांग की।
read more :मालपुरा के पशु व्यापारी से मांगी रंगदारी, विरोध किया तो गोली मारी, दिल्ली-जयपुर हाइवे पर की वारदात
राजपुरा ग्राम पंचायत के बृजलालनगर व सदरपुरा गांव के लोगों ने बुधवार को उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायतों के चल रहे परिसीमन delimitation में सदरपुरा गांव को नवीन ग्राम पंचायत Village panchayat बृजलालनगर में शामिल करने की मंाग का ज्ञापन सौंपा Handed memorandum ।
पूर्व सरपंच रामजीलाल शर्मा, एडवोकेट नितिन कुमावत, श्रवण गुर्जर, मंशाराम दास, रामजीलाल पेंटर, घासी कुमावत, बुद्धिप्रकाश शर्मा, रामदयाल चौधरी सहित कई लोगों व महिलाओं की ओर से सौंपे ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में सदरपुरा गांव राजपुरा ग्राम पंचायत Village Panchayat के अधीन आता है,
लेकिन राजपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय सदरपुरा से 18 किलोमीटर दूर है। वर्तमान में ग्राम पंचायतों के चल रहे परिसीमन में बृजलालनगर नवीन ग्राम पंचायत का गठन किया जा रहा है, ऐसे में सदरपुरा गांव बृजलालनगर से मात्र चार किलोमीटर दूरी पर ही स्थित है। ग्रामीणों ने सदरपुरा गांव को बृजलालनगर ग्राम पंचायत Village Panchayat
में जोडऩे की मांग की।

Home / Tonk / परिसीमन: कॉलोनी को परिसीमन में नगरपालिका क्षेत्र में शामिल करने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो