scriptखिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम, 200 मीटर में सोना और 100 मीटर दौड़ में मुस्कान महिला वर्ग में प्रथम | District level inter college sports competition | Patrika News
टोंक

खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम, 200 मीटर में सोना और 100 मीटर दौड़ में मुस्कान महिला वर्ग में प्रथम

जिला स्तरीय अन्तर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के तहत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है।
 

टोंकFeb 29, 2024 / 07:20 pm

pawan sharma

खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम, 200 मीटर में सोना और 100 मीटर दौड़ में मुस्कान महिला वर्ग में प्रथम

खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम, 200 मीटर में सोना और 100 मीटर दौड़ में मुस्कान महिला वर्ग में प्रथम

जिला स्तरीय अन्तर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के तहत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। प्राचार्य प्रो लोकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 100 मीटर दौड महिला वर्ग में प्रथम विजेता राजकीय महाविद्यालय टोंक की बीए तृतीय वर्ष की मुस्कान गौत्तम रही। राजकीय महाविद्यालय उनियारा बीए पार्ट की सोना सैनी द्वितीय और राजकीय कन्या महाविद्यालय टोंक की बीएससी पार्ट द्वितीय वर्ष की छात्रा ङ्क्षपकी मीना तृतीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार महिला वर्ग में 200 मीटर दौड में विजेता राजकीय महाविद्यालय उनियारा की सोना सैनी बीए पार्ट द्वितीय प्रथम स्थान पर रही। राजकीय महाविद्यालय टोंक की मुस्कान गौत्तम कक्षा बीए तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान पर रही और राजकीय कन्या महाविद्यालय टोंक की पूजा जाट, बीए पार्ट द्वितीय वर्ष की छात्रा तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड में विजेता राजकीय महाविद्यालय देवली के समीर शेख, बीए पार्ट द्वितीय वर्ष का छात्र प्रथम स्थान व नरेश ङ्क्षसह बीए पार्ट द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर पर रहे।
इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय उनियारा का किरोड़ी मीना बीए तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार 200 मीटर दौड में विजेता राजकीय महाविद्यालय देवली के कुन्दन केवट, बीए पार्ट तृतीय वर्ष का छात्र प्रथम स्थान व रणजीत ङ्क्षसह हाड़ा बीए पार्ट द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर पर रहे और राजकीय महाविद्यालय उनियारा का किरोड़ी मीना बीए तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रहा।
आयोजन सचिव डॉ. कजोड़ लाल बैरवा ने बताया कि इस दौरान यासमीन फातमा, प्रो. केएल गुर्जर, प्रो. दीपा सक्सेना, प्रो. बीना अग्रवाल, सुषमा पाण्डेय आदि ने सहयोग किया।

उनियारा की छात्रा रही अव्वल
उनियारा. जिला अंतर महाविद्यालय में हुई दौड़ प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय की छात्रा ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम और 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेल प्रभारी विशाल काटिया ने बताया कि सोना सैनी ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम तथा 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय वर्ष के छात्र किरोड़ी मीणा ने 100 एवं 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Home / Tonk / खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम, 200 मीटर में सोना और 100 मीटर दौड़ में मुस्कान महिला वर्ग में प्रथम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो