scriptvideo: इस बात को लेकर यहां  चली तलवारें, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी | Four youth wounded by swords attack | Patrika News
टोंक

video: इस बात को लेकर यहां  चली तलवारें, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे है। साथ ही विवाद के मूल कारणों का पता लगाया जा रहा है।
 

टोंकSep 05, 2018 / 07:18 am

pawan sharma

four-youth-wounded-by-swords-attack

देवली में युवकों के दो पक्षों में विवाद के बाद राजकीय अस्पताल में एकत्र हुई भीड़।

देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र के अजमेर-कोटा बायपास पर सोमवार रात युवकों के दो पक्षों में विवाद के बाद तलवारें चली। इसमें एक पक्ष के चार जने घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को देवली अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें एक युवक गम्भीर घायल हो गया। एएसआई भागीरथ सिंह ने बताया कि घटना बायपास स्थित होटल की है।

मामले में मायला पोल्या निवासी रमेश मेघवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि वे अपने चार मित्रों के साथ रात करीब 10 बायपास स्थित होटल पर गए। जहां वे भोजन करने की तैयारी में थे। इसी बीच हेमेन्द्र व कमल सिंह समेत 4-5 अन्य जने कार में सवार होकर आए।
उन्होंने आते ही तलवार से हमला शुरू कर दिया। इसमें होटल में अफरा-तफरी मच गई। हमले में एजेंसी निवासी रईस का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं रमेश, सोनू, मनीष रैगर भी जख्मी हो गए। इधर, सूचना से अस्पताल में सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इस दौरान चिकित्सालय प्रभारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने जख्मी युवक रईस के कटे हाथ का उपचार किया। इस दौरान देर रात तक अस्पताल में लोगों की भीड़ रही। उधर, विवाद की सूचना के बाद देवली पुलिस भी सर्तक हो गई। बाद में देर रात 2 बजे पीडि़त रमेश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
हनुमाननगर पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हंै। साथ ही विवाद के मूल कारणों का पता लगाया जा रहा है।

नाली सफाई को लेकर हुआ विवाद
सिरोही गांव में मंगलवार को चल रहे नाली सफाई के कार्य में एकाएक विवाद हो गया है। इसके चलते सफाई का काम कुछ देर रोकना पड़ा। वहीं ग्रामीण पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए वार्ड पंच ने देवली पुलिस में रिपोर्ट दी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गत दो दिनों से नाली सफाई का कार्य चल रहा है।
इसके तहत मंगलवार को धाकड़ मोहल्ले में सफाई कार्य किया जा रहा था। पक्के अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी का सहयोग लेकर सफाईकर्मी नाली सफाई कर रहे थे। इस दौरान वार्ड 7 के पंच रामपाल बैरवा भी सफाई कार्य का जायजा लेने पहुंचे।
तभी ग्रामीण रामसिंह सफाई व उससे फैल रहे कीचड़ से आक्रोशित हो गया। उसने वार्ड पंच रामपाल के साथ अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की कर दी। इस पर ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। विवाद के चलते करीब दो घंटे सफाई कार्य बंद रहा। वहीं वार्ड पंच ने देवली थाने पहुंचकर ग्रामीण रामसिंह के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो