scriptजीवन में ना करे किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय, ईमानदारी व्यक्ति को दिलाती है पहचान | Honesty is the identity of the person | Patrika News
टोंक

जीवन में ना करे किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय, ईमानदारी व्यक्ति को दिलाती है पहचान

अंबेडकर विकास मंच की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार का सम्मान किया गया
 

टोंकJun 06, 2018 / 03:49 pm

pawan sharma

felicitation ceremony

निवाई. स्थानीय पंचायत समिति सभागार में अंबेडकर विकास मंच की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

निवाई. स्थानीय पंचायत समिति सभागार में अंबेडकर विकास मंच की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिरक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार ने कहा कि ईमानदारी व्यक्ति की पहचान है।
जीवन में किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं करें। जीवन में यही ध्येय बनाकर चले। इस दौरान थाना प्रभारी रामजीलाल, बरोनी थाना प्रभारी हीरालाल, विकास अधिकारी हनुमान मीणा, मंच संरक्षक रामगोपाल सेवलिया, अध्यक्ष कन्हैयालाल उदेनिया, महामंत्री बनवारीलाल बैरवा, विनोद परिडवाल, भवानी शंकर निराला, प्रेमचन्द बैरवा, शंकरलाल हाथीवाल, चन्द्रप्रकाश बैरवा, रामप्रसाद बैरवा, हनुमानप्रसाद बैरवा, लादूलाल बैरवा, गिरधारीलाल वर्मा, लोकेश कुमार वर्मा एवं मेवाराम हाथीवाल समेत कई लोग मौजूद थे।

विधायक मेहता ने सुनी समस्याएं
बरवास. ग्रामीणों ने बजरी खननकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए विधायक अजीत मेहता से क्षेत्र से बजरी खनन रुकवाने की मांग की। इस दौरान विधायक ने कहा कि खननकर्ता चाहे कितना भी रसूखदार हो बजरी खनन पर होने वाली कार्रवाई से बच नहीं सकेगा।
विधायक ने यह बात मंगलवार को कस्बे में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर के बाद जनसमस्याएं सुनने के दौरान कही। उन्होंने अधिकारियों को पानी व बिजली की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। विधायक ने कहा कि बजरी खननकर्ताओं ने क्षेत्र के सभी मार्ग बर्बाद कर दिए है।
उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने पर बल दिया। इससे पहले विधायक ने उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। शिविर की अध्यक्षता जिला कलक्टर रामचन्द्र ढेनवाल ने की। इस मौके पर प्रधान जगदीश गुर्जर, एसडीओ साधुराम जाट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भाजपा राधेश्याम डोई, डीआर अजय सिंह, सरपंच हनुमान बैरवा, मोहन पालीवाल, जितेंद्र गुर्जर, मीडिया प्रभारी महावीर गुर्जर, रामगोपाल बाज्या, चौथमल विजय, विमल पारीक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

उठाएं लाभ
आंटोली (लाम्बाहरिसिंह). आंटोली में मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी शंकर लाल सैनी की अध्यक्षता में न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित हुआ। इसमें विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। विधायक ने लोगों की समस्याएं सुन अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।
प्रगति प्रसार अधिकारी सत्यनारायण स्वर्णकार ने बताया कि शिविर में 95 नामान्तरण खोले गए, बीस किसानों को नकलें दी गई। शिविर में जिला परिषद सदस्य रूपचन्द आकोदिया, नायब तहसीलदार बृजलाल मीणा, विकास अधिकारी रणवीर सिंह, सरपंच हंसराज बैरवा आदि मौजूद थे।
इसी प्रकार झाड़ली गांव में पुराने पंचायत भवन के बाहर प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत तीन दर्जन से अधिक महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए। गैस मिलने से महिलाओं के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन संतुष्ट होने की बात कही। उपप्रधान रहे कपूर चन्द जैन ने बताया कि विधायक ने एससी व ओबीसी जाति की चालीस महिलाओं को निशुल्क गैस सिलेण्डर, चूल्हा आदि का वितरण किया। इस दौरान सरपंच रेखा सैन, कालू ओलण, प्रहलाद गुर्जर आदि मौजूद थे।

Home / Tonk / जीवन में ना करे किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय, ईमानदारी व्यक्ति को दिलाती है पहचान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो