scriptलोकसभा चुनाव: टोंक-सवाई- माधोपुर शहरों में बढ़ा मतदान का प्रतिशत, ग्रामीण क्षेत्र में गिरा ग्राफ | शहरों में बढ़ा मतदान का प्रतिशत, ग्रामीण क्षेत्र में गिरा ग्राफ | Patrika News
टोंक

लोकसभा चुनाव: टोंक-सवाई- माधोपुर शहरों में बढ़ा मतदान का प्रतिशत, ग्रामीण क्षेत्र में गिरा ग्राफ

टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर लोकसभा चुनाव में शहरों में तो फिर भी मतदान का प्रतिशत सही हो गया। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग मतदान करने नहीं पहुंचे।

टोंकApr 30, 2024 / 08:02 pm

pawan sharma

Lok Sabha voting percentage

टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर शहरों में तो फिर भी मतदान का प्रतिशत सही हो गया। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग मतदान करने नहीं पहुंचे।

टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर लोकसभा चुनाव में शहरों में तो फिर भी मतदान का प्रतिशत सही हो गया। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग मतदान करने नहीं पहुंचे।

टोंक. लोकसभा चुनाव में इस बार गर्मी और विवाह सावों का असर रहा। हालांकि मतदान के दिन बरसात होने से मौसम खुशनुमा हो गया। लेकिन मतदान का प्रतिशत पिछड़ गया। टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर शहरों में तो फिर भी मतदान का प्रतिशत सही हो गया। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग मतदान करने नहीं पहुंचे।
शहर में 59.80 तो ग्रामीण में 55.70 प्रतिशत रहा मतदान

शहरी क्षेत्र में मतदान 59.80 प्रतिशत हो गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में महज 55.70 प्रतिशत ही मतदान हुआ। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुल मतदाताओं में से करीब आधों ने चुनाव से दूरी बना ली। गौरतलब है कि टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर कुल मतदाता 21 लाख 48 हजार 128 है। इनमें से 12 लाख 15 हजार 309 ने मतदान किया है। इसमें पुरुष 6 लाख 58 हजार 901 तथा महिलाओं ने 5 लाख 56 हजार 401 ने वोट डाले। इसमें 7 ट्रांसजेंडर शामिल है। इनका कुल मतदान 57.53 प्रतिशत रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र में मतदान के हाल

शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में अधिक मतदाता है। टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर ग्रामीण क्षेत्र में 16 लाख 88 हजार 188 कुल मतदाता है। इसमें पुरुष 8 लाख 85 हजार 281 तथा महिला मतदाता 8 लाख 2 हजार 905 है। इसमें से कुल 9 लाख 40 हजार 272 ने मतदान किया है। इसमें 5 लाख 12 हजार 614 पुरुष तथा 4 लाख 27 हजार 657 महिला मतदाताओं ने वोट किया है।
शहरी क्षेत्र में यह हुआ मतदान

टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर शहरी क्षेत्र में कुल 4 लाख 59 हजार 940 मतदाता है। इसमें पुरुष 2 लाख 36 हजार 668 तथा महिला मतदाता 2 लाख 23 हजार 260 समेत 12 ट्रांसजेंडर है। चुनाव में 6 ट्रांसजेंडर समेत दो लाख 75 हजार 37 ने मतदान किया है। इसमें एक लाख 46 हजार 287 पुरुष तथा एक लाख 28 हजार 744 महिलाओं ने वोट किया है।
शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत

विधानसभा पुरुष महिला
गंगापुर सिटी 57.27 55.71
बामनवास 54.65 50.09
सवाईमाधोपुर 57.36 53.72
खंडार ग्रामीण 00
मालपुरा 61.73 57.94
निवाई 61.71 54.38
टोंक 69.29 63.56
देवली-उनियारा 66.48 59.98

ग्रामीण क्षेत्र में मतदान प्रतिशत

विधानसभा पुरुष महिला
गंगापुर सिटी 57.68 52.98
बामनवास 54.45 51.49
सवाईमाधोपुर 58.11 53.21
खंडार 62.16 55.45
मालपुरा 56.03 52.24
निवाई 54.52 49.94
टोंक 58.95 52.75
देवली-उनियारा 61.10 57.21

Hindi News/ Tonk / लोकसभा चुनाव: टोंक-सवाई- माधोपुर शहरों में बढ़ा मतदान का प्रतिशत, ग्रामीण क्षेत्र में गिरा ग्राफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो