scriptआग से लाखों का सामान व फर्नीचर जला | Millions of goods and furniture burned by fire | Patrika News
टोंक

आग से लाखों का सामान व फर्नीचर जला

इंद्रा कॉलोनी में मकान में लगी भीषण आग: पांच दमकल की मदद से लोगों ने पाया काबू

टोंकSep 28, 2020 / 09:21 am

Vijay

आग से लाखों का सामान व फर्नीचर जला

आग से लाखों का सामान व फर्नीचर जला



टोंक. इंद्रा कॉलोनी स्थित मकान में रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे लाखों रुपए का सामान जल गया। यह मकान राजकीय महाविद्यालय टोंक के रिटायर्ड ओएस मुरारी लाल शर्मा का है। हादसे के वक्त मकान में मुरारी लाल शर्मा की पत्नी गिर्राज देवी ही थी। उसे पडोसी ताराचंद शर्मा व उनकी पत्नी राजन देवी ने हिम्मत कर बाहर निकाला। बाद में नगर परिषद की दमकल पहुंची और मोहल्लेवासियों की मदद से आग पर काबू पाया। मुरारी लाल शर्मा अपनी पत्नी सहित इंद्रा कॉलोनी में अकेले ही रहते है। वे रविवार सुबह करीब दस बजे सब्जी लेने गए थे।
पीछे से अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अचानक मकान से धुआं निकलता देख उनकी पत्नी गिर्राज देवी पति को मोबाइल से फोन करने लगी तभी पड़ोसी ताराचंद व उनकी पत्नी राजन देवी ने मकान से धुआं निकलता देखा तो दोनों दौड़ कर वहां पहुंचे, जिन्होंने पैरों से चलने में असमर्थ गिर्राज देवी को मकान से बाहर निकाला। इसके बाद पडोसी भी दौड़ पड़े। वहीं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया भी वहां पहुंच गए, जिन्होंने नगर परिषद दमकल को फोन किया, जिसकी इत्तला मिलते ही फायरमैन मुकेश कुमार छुट्टी पर होने के बावजूद चार दमकलों सहित इंद्रा कॉलोनी पहुंचे।
जिन्होंने काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया।शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मकान में रखा लाखों रुपए का फर्नीचर, एलईडी, सीसीटीवी , एसी सहित घरेलू सामान, पंखे आदि जल करके राख हो गए।
साथ ही मकान भी लगभग ६० फीसदी तक क्षतिग्रस्त हो गया। पीडि़त मुरारीलाल शर्मा अपने मकान में पत्नी सहित रहते है। एक बेटा महेश शर्मा एसबीआई जयपुर में सहायक महाप्रबंधक है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण भी पुलिस जाप्ते सहित घटना स्थल पहुंचे, जिन्होने भीड़ को नियंत्रित किया।

Home / Tonk / आग से लाखों का सामान व फर्नीचर जला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो