scriptस्वाधीनता दिवस पर टोंक में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास करेंगे ध्वजारोहण | Minister Pratap Singh will hoist the flag on Independence Day in Tonk | Patrika News
टोंक

स्वाधीनता दिवस पर टोंक में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास करेंगे ध्वजारोहण

Independence Day 2019 : जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ध्वजारोहण कर परेड निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

टोंकAug 14, 2019 / 07:37 pm

pawan sharma

-independence-day-in-tonk

स्वाधीनता दिवस पर टोंक में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास करेंगे ध्वजारोहण

टोंक. जिले भर में स्वाधीनता दिवस (Independence day) समारोह गुरुवार को मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री (Minister of Transport and Military Welfare) प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratapsinga Khachariwas) होंगे।
read more: Republic Independence Day 2019 – 73rd Independence Day 2019 – आजादी के जश्न के बीच मिट्टी के दिए व चांद की रोशनी पर निर्भर के ये गांव

वे सुबह 9 बजे ध्वजारोहण (Flag hoisting) कर परेड निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके बाद राज्यपाल (Governor) के संदेश का पठन, सांस्कृतिक झलकियां, वीरांगनाओं का सम्मान, पारितोषिक वितरण, योगाड्रिल सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन होगा। समारोह का समापन राष्ट्रगान National anthem के साथ किया जाएगा।
read more:देशभक्ति के रंग में रंगा बाजार, स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा पट्टी, रिबन और ब्रेसलेट का बढ़ी डिमांड

स्वतंत्रता दिवस पर निवाई में 28 जनों किया जाएगा सम्मानित
निवाई. स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में उपखण्ड अधिकारी जेपी बैरवा ध्वजारोहण करेंगे एवं समारोह में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता देवराज सिंह राजावत, तहसील कार्यालय के कनिष्ठ सहायक नरेश मीणा, कजोड़ कीर, फखरुद्दीन खान, व्याख्याता केदारनारायण शर्मा, हिम्मत सिंह नाथावत, गोकुलचंद बैरवा, लखन बैरवा, बबलु लक्षकार, महावीर गौतम, कृष्णकांत हाथीवाल, रामजीलाल बैरवा, गजानंद सेन, विनोदकुमार शर्मा, कजोड़ माली, सुमन विजयवर्गीय, रेणु गुणावत, ओमप्रकाश गौतम, छोटूलाल सैनी, रामलखन बैरवा, अल्ताफ खान मंसूरी, संवाददाता कुलदीप पारीक, बाबूलाल पोसवाल, सुमनलता चौहान, रामसहाय वर्मा, राजेंद्रकुमार पारीक एवं कुलदीप गंगवाल को उत्कृष्ट कार्य करने एवं छात्र को सम्मानित किया जाएगा।
read more:रक्षा बंधन पर शहीद भाई की प्रतिमा पर राखी बांधती है बहन लादूकंवर

इसी प्रकार पटेल रोड स्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर विधायक प्रशान्त बैरवा द्वारा झंडारोहण किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पाटनी कॉम्पलेक्स पर झण्डारोहण किया जाएगा। नगरपालिका कार्यालय पर पालिका अध्यक्ष राजकुमारी शर्मा, पंचायत समिति कार्यालय पर प्रधान चंद्रकला गुर्जर, तहसील कार्यालय पर तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, राजकीय स्वामी विवेकानन्द मॉडल विद्यालय में प्रधानाचार्या कुम्भाराम जाट, सेवानन्द महाविद्यालय में विधायक प्रशान्त बैरवा एवं राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अरुण रघुवंशी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

सांस्कृतिक संध्या ने मोह लिया मन
टोंक. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की शृंखला में मंगलवार शाम जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
Tonk News in Hindi, Tonk Hindi News

Home / Tonk / स्वाधीनता दिवस पर टोंक में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास करेंगे ध्वजारोहण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो