scriptमहिला की लूटी थी नथ, अब चढ़े पुलिस के हत्थे | Nath was the woman's robbery, now policemen have gone up | Patrika News
टोंक

महिला की लूटी थी नथ, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

टोंक. मेहंदवास थाना पुलिस ने गत दिनों महिला की नथ लूटने के मामले में दो जनों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया।

टोंकDec 12, 2019 / 11:46 am

Vijay

महिला की लूटी थी नथ, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

महिला की लूटी थी नथ, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

टोंक.
थाना प्रभारी त्यनारायण जाट ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सीतारापुरा कॉलोनी थाना देवली निवासी राजेश उर्फराजू पुत्र बजरंगलाल मीणा तथा नाकाहाली रुपारेल थाना देवली निवासी मस्तराम पुत्र हरजीलाल मीणा है। मेहंदवास थाने में रामपुरा थाना दूनी निवासी ओमप्रकाश पुत्र किशनलाल जाट ने गत २ नवम्बर को ममला दर्जकराया था। उसकी भुआ लाड़ देवी सडक़ पर जा रही थी। इस दौरान बाइक पर आए दो जने उसके नाक से सोने की नथ तोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।
तीन गांवों में चोरी की वारदात
राजमहल. क्षेत्र में चोरों ने तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर गैस सिलेण्डर सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया है। दूनी थाना क्षेत्र के ककोडिय़ा निवासी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि चोरों ने उसकी देवली सडक़ मार्ग स्थित दुकान का ताला तोडक़र गैस सिलेण्डर व प्रेशर जैक चुराकर ले गए। इसी प्रकार देवली थाना क्षेत्र के रूपारेल गांव में नन्द लाल मीणा के मकान से गैस सिलेण्डर चुराकर ले गए। माताजी रावता गांव में दर्रा माताजी मंदिर परिसर में लगी राजेश नाथ की किराणा दुकान का शट्टर तोड़ कर बीड़ी, पान-मसाला सहित अन्य कई परचूनी सामान चुरा कर ले गए। इधर, बीसलपुर चौकी प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि ककोडिय़ा गांव की वारदात की जानकारी नहीं है। वहीं माताजी रावता में दुकान का निरीक्षण कर चोरों की तलाश की जा रही है।

Home / Tonk / महिला की लूटी थी नथ, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो