scriptराशि जमा नही कराने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार | Police did not deposit the amount | Patrika News
रायसेन

राशि जमा नही कराने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

टोडारायसिंह. हमीरपुर बैंक में कार्यरत कैशियर को अमानत में खयानत करना महंगा पड़ा गया। शिकायत पर पुलिस ने उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रामअवतार जाट ने बताया कि 16 नवम्बर 2016 को हमीरपुर निवासी नीतू कंवर ने बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के खाते में 42 हजार रुपए जमा कराए थे।

रायसेनApr 13, 2017 / 09:14 am

pawan sharma

tonk

टोडारायसिंह. हमीरपुर बैंक में कार्यरत कैशियर को अमानत में खयानत करना महंगा पड़ा गया। शिकायत पर पुलिस ने उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

टोडारायसिंह. हमीरपुर बैंक में कार्यरत कैशियर को अमानत में खयानत करना महंगा पड़ा गया। शिकायत पर पुलिस ने उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रामअवतार जाट ने बताया कि 16 नवम्बर 2016 को हमीरपुर निवासी नीतू कंवर ने बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के खाते में 42 हजार रुपए जमा कराए थे। 
इस बीच कैशियर मोहनलाल शर्मा ने उसे जमा पर्ची पर बैंक की मुहर लगाकर तो दे दी, जबकि राशि बैंक में जमा नहीं कराई। उपभोक्ता की शिकायत पर बैंक प्रबंधक रविन्द्र जैन जांच के बाद मामला थाने में दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित मोहनलाल को बुधवार सुबह टोरडी गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सात गिरफ्तार

बंथली .दूनी पुलिस ने कंजर बस्ती के समीप से संदिग्ध अवस्था सात युवकों को गिरफ्तार किया है। दूनी थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपित दूनी कंजर बस्ती निवासी राजू, पप्पू, मुकेश, महेन्द्र, मनीष, पप्पू पुत्र बाबूलाल व जलसीना निवासी राजेश रैगर है।
2 जने गिरफ्तार

उनियारा ञ्च पत्रिका. मांदलिया तोड़कर ले जाने के दो आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक नाहर सिंह ने बताया कि चामुण्डा माता मन्दिर परिसर के पास सोमवार शाम कुछ युवक दम्पती से मारपीट कर मांदलिया तोड़ ले गएथे। इसका मामला इन्द्रसिंह ने पुलिस में दर्ज करायाथा।
 इसमें बताया था कि वह झुण्डवा से पत्नी के साथ बनेठा जा रहा था। इस बीच आरोपितों ने मारपीट की। मामले में पुलिस ने चतरपुरा निवासी बसराम पुत्र रूपनारायण मीणा व शम्भु पुत्र मानसिंह मीणा को गिरफ्तार कर लिया। 

Home / Raisen / राशि जमा नही कराने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो