scriptडिप्टी सीएम सचिन पायलट के हाथों से स्कूटी की चाबी पाकर छात्राओं के खिले चेहरे | Sachin Pilot distributed schools for girls | Patrika News
टोंक

डिप्टी सीएम सचिन पायलट के हाथों से स्कूटी की चाबी पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकFeb 01, 2019 / 08:03 pm

Vijay

sachin-pilot-distributed-schools-for-girls

डिप्टी सीएम सचिन पायलट के हाथों से स्कूटी की चाबी पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

टोंक. उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने गुरुवार के देवनारायण योजना के तहत कन्या महाविद्यालय में स्कूटी वितरण एवं राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के अलावा एक दर्जन गांवों में दौरा कर समस्याएं सुन मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

पायलट सुबह साढ़े दस बजे राजमार्ग स्थित एक होटल पहुंचे और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसके बाद ग्यारह बजे राजकीय महाविद्यालय में देवनारायण स्कूटी योजना के तहत नौ मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की। प्राचार्य बीएम बैरवा ने महाविद्यालय की समस्यओं से अवगत कराया।
इस दौरान पायलट ने महाविद्यायय की संकाय एवं विषय संबंधी समस्याएं आगामी सत्र से पहले निकारण किए जाने का आश्वासन दिया गया। वहीं दोपहर बारह बजे राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन करने के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष प्यारे लाल मीणा को कुर्सी पर बैठाया। वहीं समारोह में प्राचार्य बीआर मीणा ने महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पायलट ने कहा कि महाविद्यालय में पुस्तकालय, चारदीवारी, संकाय सहित अनेक समस्याएं है, जिनका शीघ्र निराकरण किया जाएगा।
वहीं मंच पर प्राचार्य को पुस्तकालय खुलवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक प्रशांत बैरवा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक सऊद सईदी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, पूर्व विधायक कमल बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह मुुकुल रामलाल संडीला, विकास विजयवर्गीय, यूसुफ युनिवर्सल, गोवर्धन हिरोनी, सरपंच संघ अध्यक्ष देवलाल गुर्जर, शैलेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Home / Tonk / डिप्टी सीएम सचिन पायलट के हाथों से स्कूटी की चाबी पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो