script6 सालों से नहीं हुई वेतन वृद्धि, फिक्स मानदेय पर कर रहे है काम | Salary increase of contractual employee not done for 6 years | Patrika News
टोंक

6 सालों से नहीं हुई वेतन वृद्धि, फिक्स मानदेय पर कर रहे है काम

जिले के सबसे बड़े सआदत अस्पताल में विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की पिछले 6 सालों से वेतन वृद्धि नहीं होने पर उन्हें फिक्स मानदेय पर कार्य करना पड़ रहा है। वेतन वृद्धि व अन्य लाभ दिलवाए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को संविदा कर्मचारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

टोंकNov 26, 2021 / 09:05 am

pawan sharma

6 सालों से नहीं हुई वेतन वृद्धि, फिक्स मानदेय पर कर रहे है काम

6 सालों से नहीं हुई वेतन वृद्धि, फिक्स मानदेय पर कर रहे है काम

टोंक. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में संक्रमण से पीडि़त रोगियों के उपचार में लगे डॉक्टर से लेकर हैल्पर सहित चिकित्साकर्मियों को भगवान मान कोरोना फं्रट लाइन वर्कर व कोरोना वारियर्स का सरकार ने हौसला अफजाई में कोई कमी नहीं छोड़ी। जिससे कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ा, लेकिन इनमें से कुछ कर्मचारी आज भी फिक्स वेतन पर ही काम कर रहे हैं।
जिले के सबसे बड़े सआदत अस्पताल में विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की पिछले 6 सालों से वेतन वृद्धि नहीं होने पर उन्हें फिक्स मानदेय पर कार्य करना पड़ रहा है। वेतन वृद्धि व अन्य लाभ दिलवाए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को संविदा कर्मचारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
इसमें बताया कि सआदत अस्पताल में आरएमआरएस के माध्यम से मुख्य मंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना के अन्र्तगत संविदा पर फार्मासिस्ट, कम्फ्यूटर ऑपरेटर एवं हेल्पर कार्य कर रहे हैं। इसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर को 8500, फार्मासिस्ट को 8000, लेब टेक्निशियन को 7800 व हेल्पर को 6000 रुपए के फिक्स मानदेय पर बिना वेतन वृद्धि के पिछले 6 साल से कार्य करना पड़ रहा है।
वित्तीय परिपत्र के अनुसार संविदा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को छुट्टियों व आकस्मिक अवकाश(सीएल), एवं एसआई व पीएफ का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। बीमार हो जाने पर अवकाश लेने पर संविदा कर्मचारी का वेतन काट लिया जाता है। संविदा कर्मचारियों से अतिरिक्त समय में भी कार्य लिया जा रहा है।
इस बारे में पूर्व में भी जिला कलक्टर, सीएमएचओ, पीएमओ से लेकर उच्चाधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंप कर आवगत कराया है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई है। वेतन वृद्धि नही होने से बढ़ती महंगाई और दो साल से कोरोना की मार से घर परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में मोहम्म्द जाकिर, नवीन, रविन्द्र कुमार, महेन्द्र साहू, चेतन कुमार, संजय , कैलाश गूर्जर, चन्द्र प्रकाश, मुकेश कुमार, राकेश , रामदास, रामकिशन, गोविन्द, मोहम्म्द असरार, शाहबाज खान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
27 कर्मचारी कार्यरत है संविदा पर
कर्मचारियों ने बताया टोंक सआदत अस्पताल में आरएमआरएस की ओर से संविदा पर कार्यरत 27 कर्मचारी पिछले 6 साल से बिना वेतन वृद्धि के अपना काम कर रहे हैं।

Home / Tonk / 6 सालों से नहीं हुई वेतन वृद्धि, फिक्स मानदेय पर कर रहे है काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो