scriptलॉकडाउन से पहले घर लौट रहे तीन जनों की जीप दुर्घटना में हुई मौत | Three people returning home before the lockdown died in an accident | Patrika News
टोंक

लॉकडाउन से पहले घर लौट रहे तीन जनों की जीप दुर्घटना में हुई मौत

दूनी घाड़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित सरोली चौराहे के पास शनिवार सुबह लॉकडाउन से पहले घर लौट रहे गड़रियों की जीप अनियंत्रित हो पलटने से एक बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकी नो गंभीर घायल हो गए।

टोंकMay 08, 2021 / 05:54 pm

pawan sharma

लॉकडाउन से पहले घर लौट रहे तीन जनों की जीप दुर्घटना में हुई मौत

लॉकडाउन से पहले घर लौट रहे तीन जनों की जीप दुर्घटना में हुई मौत

दूनी. दूनी घाड़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित सरोली चौराहे के पास शनिवार सुबह लॉकडाउन से पहले घर लौट रहे गड़रियों की जीप अनियंत्रित हो पलटने से एक बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकी नो गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस आइआरबी एवं 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को दूनी अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सक ने पांच की गंभीर हालत होने पर टोंक अस्पताल रैफर कर शेष घायलों का उपचार शुरू कर दिया।
वहीं मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। सरोली पुलिस चौकी प्रभारी हरफूल मीणा ने बताया की मृतक केरपुरा थाना पीसांगन जिला अजमेर निवासी चेनाराम (55) पुत्र घीसालाल रैबारी व जवानगढ़ जिला पाली निवासी मत्या (7) पुत्री गुमान रैबारी एवं धनेरिया जिला पाली निवासी सोहन (35) पुत्र कल्लाराम रैबारी है। घायलों में नाहरपुरा जिला पाली निवासी देवलाल पुत्र गोपाल रैबारी, पाटन जिला पाली निवासी गुमान पुत्र गोपाल रैबारी, खारी का लाम्बा जिला थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाड़ा निवासी मालाराम पुत्र बहादूर रैबारी, करणोस थाना पीसांगन जिला अजमेर निवासी भाकर पुत्र भंवरा रैबारी, जवानगढ़ थाना रास जिला पाली निवासी गुमान पुत्र जुझार रैबारी, सोहनी पत्नी गुमान रैबारी, केसरपुरा थाना पीसांगन जिला अजमेर निवासी नानी देवी पत्नी बाबूराम रैबारी, पुनाराम पुत्र घीसा रैबारी व खानाराम है।
वही इसमें गंभीर हालत होने पर चिकित्सक डॉ. सुरेश मीणा ने भाकर, गुमान, सोहनी एवं खानाराम को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक एंव घायल कोटा के खातोली में भेड़े चराई का कार्य कर रहे थे ओर तडक़े जीप से घर के लिए रवाना हुए, इस दौरान सरोली चौराहे से पहले जीप अनियंत्रित हो पलट गड्ढ़े में गिर गई।
सख्ती के चलते रास्ता बदलकर आए
पुलिस ने बताया कि मृतक एवं घायलों ने सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा के बाद के घर जाने की तैयारी करने लगे। इसके बाद उन्होंने अपने गांव से जीप मंगवा पुलिस एवं प्रशासन की सख्ती के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर जाने के बजाय रास्ता बदलकर राज्य मार्ग के इन्द्रगढ़, लाखेरी, उनियारा वाया टोंक होकर सीधे रास्ते होकर गांव जा रहे थे।
इधर, दुर्घटना के बाद मची चीख पुकार के बाद आस-पास के ग्रामीण दौडकऱ मौके पर आए और पुलिस को सूचना दी, इस मौके पर चौकी प्रभारी, पुलिसकर्मी बजरंग, राकेश सहित ग्रामीणों ने आइआरबी पेट्रोलिंग अधिकारी विकास शर्मा, 108 कार्मिक सुरेश मीणा सहित कार्मिकों ने घायलों एवं मृतकों को क्षतिग्रस्त कार से निकाल अस्पताल पहुंचाया।

Home / Tonk / लॉकडाउन से पहले घर लौट रहे तीन जनों की जीप दुर्घटना में हुई मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो