scriptदो दर्जन विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, स्कूल प्रबंधन ने किया सभी खिलाडिय़ों का सम्मान | Two dozen students selected for state level competition | Patrika News
टोंक

दो दर्जन विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, स्कूल प्रबंधन ने किया सभी खिलाडिय़ों का सम्मान

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नासिरदा के करीब दो दर्जन विद्यार्थियों को हॉकी, सॉफ्टबॉल व कबड्डी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।

टोंकSep 16, 2019 / 07:28 pm

pawan sharma

दो दर्जन विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, स्कूल प्रबंधन ने किया सभी खिलाडिय़ों का सम्मान

दो दर्जन विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, स्कूल प्रबंधन ने किया सभी खिलाडिय़ों का सम्मान

नासिरदा(देवली)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नासिरदा के करीब दो दर्जन विद्यार्थियों को हॉकी, सॉफ्टबॉल व कबड्डी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। प्रधानाचार्य मुन्नालाल शुक्ला ने बताया कि मौजूदा सत्र में 21 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। इनमें 19 वर्षीय हॉकी छात्र वर्ग में 5 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है।
उक्त टीम ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 19 वर्ष हॉकी छात्रा वर्ग में 6, 17 वर्ष हॉकी छात्र वर्ग में 3 छात्राओं का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि 19 वर्ष सॉफ्टबॉल छात्र वर्ग में 2 छात्रों के चयन के साथ टीम जिले में द्वितीय स्थान पर रही।
19 वर्ष कबड्डी में छात्रा वर्ग में 2 छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। इसी प्रकार तीरंदाजी 19 वर्ष में छात्र हंसराज मीणा का चनय किया गया। उक्त छात्र जिले में प्रथम रहा। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने चयनित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया।

खिलाडिय़ों का सम्मान- देवली. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली में 17 व 14 वर्ष छात्रा की जिला स्तर पर उपविजेता रही टीम के खिलाडिय़ों का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य चन्द्रप्रकाश माहेश्वरी, शाला समिति के नारायण धाकड़, रामराज धाकड़ ने खिलाडिय़ों को मेडल व पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस दौरान बालिका दूनी के प्रधानाचार्य पप्पूलाल वर्मा व वरिष्ठ अध्यापक बुद्धिप्रकाश शर्मा ने उत्सावर्धन के लिहाज से बालिकाओं को 21 सौ रुपए नकद पुरस्कार भेंट किया।
दो बालिकाओं का हुआ चयन
पीपलू (रा.क.). राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्हेड़ा की दो बालिकाएं प्रियंका हवलदार कक्षा 11 तथा ज्योति मीणा कक्षा 10 का राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इन बालिकाओं का 5 से 9 सितंबर तक वनस्थली विद्यापीठ में आयोजित हुई।
जिला स्तरीय 6 4 वीं कबड्डी क्रीड़ा प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अव्वल रहने पर राज्य स्तर पर चयन हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य चेतराज वर्मा, शिक्षक श्योजीराम मीणा, अनिता चौधरी, उदय लाल गुर्जर, रतन लाल जाट, भगवान दास, श्योजीलाल माली, शरीफन बेगम, सीताराम शर्मा, रूप नारायण खारोल, रतिराम जाट व सुशीला पुरी ने बधाई दी।

Home / Tonk / दो दर्जन विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, स्कूल प्रबंधन ने किया सभी खिलाडिय़ों का सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो