scriptजिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई हरी झण्डी, ई-रिक्शा रैली से दिया मतदान जागरूकता का संदेश | Voting awareness message given through e rickshaw rally | Patrika News
टोंक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई हरी झण्डी, ई-रिक्शा रैली से दिया मतदान जागरूकता का संदेश

लोकसभा आम चुनाव- 2024 एवं मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के मध्यनजर जिला कलक्ट्रेट परिसर से नेहरू पार्क तक मतदाता जागरूकता ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया गया।
 

टोंकMar 23, 2024 / 07:25 pm

pawan sharma

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई हरी झण्डी, ई-रिक्शा रैली से दिया मतदान जागरूकता का संदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई हरी झण्डी, ई-रिक्शा रैली से दिया मतदान जागरूकता का संदेश

लोकसभा आम चुनाव- 2024 एवं मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के मध्यनजर जिला कलक्ट्रेट परिसर से नेहरू पार्क तक मतदाता जागरूकता ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर डॉ सौम्या झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ई-रिक्शा रैली कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने रैली में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यालय एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत ई-रिक्शा चालकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि देश के लोकतंत्र ने आपको अपने मताधिकार के प्रयोग करने का अमूल्य उपहार दिया है।
सभी मतदाता आगामी 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले मतदान के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि देश के मतदाता का एक-एक वोट अमूल्य है। आपके द्वारा मतदान करने से ही सरकार बनती है।
मतदाता जागरूकता ई- रिक्शा रैली में सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्रतिष्ठा पिलानिया, सहायक कलक्टर अनिता कुमारी खटीक ,उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, पीआरओ अपूर्व शर्मा, जनसम्पर्क कर्मी रिजवान अनीस, विकास अधिकारी सविता राठौड, नायब तहसीलदार निर्भय शर्मा, सीडीईओ पन्नालाल बैरवा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ छोटू लाल बैरवा, सीडीपीओ संगीता दीपक, जिला स्वीप को-ऑर्डिनेटर राजूलाल शर्मा, महिला पर्यवेक्षक शगुफ्ता खान, व्याख्याता शकीला नकवी, बाकिर हुसैन, स्काउट गाइड के गिरिराज गर्ग समेत अन्य अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।
धूलंडी के त्यौहार को देखते हुए ड्यूटी मजिस्टेऊट नियुक्त


जिला मजिस्ट्रेट कलक्टर डॉ सौम्या झा ने 25 मार्च धूलंडी के त्यौहार को लेकर शहर के हीरा चौक पुरानी टोंक क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हरिताभ आदित्य अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीसलपुर परियोजनाए देवली को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट क्षेत्र में उपस्थित रहकर निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने की सुनिश्चितता करेंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने या घटित होने की दशा में तत्काल सूचित करेंगे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8vhax2

Home / Tonk / जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई हरी झण्डी, ई-रिक्शा रैली से दिया मतदान जागरूकता का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो