scriptvideo: बीसलपुर बांध में छह जिलों से आता है पानी, 1200 तालाब-बांध है केचमेंट एरिया में | Water comes from six districts in Bisalpur dam | Patrika News
टोंक

video: बीसलपुर बांध में छह जिलों से आता है पानी, 1200 तालाब-बांध है केचमेंट एरिया में

Incoming water in Bisalpur dam बीसलपुर बांध में छह जिलों से पानी आता है। बांध के केचमेंट एरिया में पडऩे वाले 1200 तालाब-बांध भरने के भरने के बाद ही बांध भरने तक लगातार पानी की आवक जारी रहने पर पूर्ण भराव क्षमता पूरी हो पाती है।
 

टोंकAug 03, 2019 / 10:16 am

pawan sharma

water-comes-from-six-districts-in-bisalpur-dam

video: बीसलपुर बांध में छह जिलों से आता है पानी, 1200 तालाब-बांध है केचमेंट एरिया में

राजमहल. जयपुर व अजमेर (Jaipur and Ajmer) सहित टोंक जिले की लाइफ लाइन (Life line) कहे जाने वाले बीसलपुर बांध (Bisalpur dam) में पिछले कुछ दिनों से पानी की आवक (Water flow) लगातार जारी है।
read more:बीसलपुर 307 आरएल मीटर पार,ओवरफ्लो का इंतजार

केचमेंट एरिया (Catchment area) में बारिश (rain) कम होने से बांध में पानी की आवक भी धीमी है। बांध परियोजना (Dam project) के अधिशाषी अभियंता आरसी कटारा ने बताया कि बांध का केचमेंट एरिया छह जिलों में लगभग 27 हजार 836 वर्ग किमी है, जिससे बांध में जलभराव (Water logging) होता है।
read more:नियाग्रा फॉल जैसे ही खूबसूरत हैं कोटा के झरने

केचमेंट एरिया का काफी हिस्से को अभी मानसून (Monsoon) का इंतजार है। बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा (Bhilwara) के मेनाल से निकलने वाली मेनाली , चित्तोड़ जिले की बेड़च, राजसमंद से निकलने वाली बनास, चित्तोड़ की कोठारी, अजमेर जिले की खारी व डाई नदियों में पानी आए तो बीसलपुर बांध जलभराव के करीब पहुंचे, लेकिन इन जिलों में मानसून तो आया मगर वापस शांत होने के कारण महज 2 मीटर 13 सेमी पानी की ही बढ़ोत्तरी हो पाई है।
read more:भारी बारिश की चेतावनी से जगी बीसलपुर भरने की उम्मीद

बांध के जलभराव में सहायक कई नदी नाले अभी तक खाली पड़े है, जिनमें डाई, खारी आदि नदियां शामिल है। बांध के कन्ट्रोल रुम के अनुसार बांध का गेज गुरुवार रात 8 बजे 306.93 आर एल मीटर दर्ज किया गया था, जो महज 5 सेमी की बढ़ोत्तरी के साथ ही शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक 306.98 आर एल मीटर पर पहुंचा है, जिसमें 4.466 टीएमसी पानी का कुल जलभराव हुआ है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल एक एमएम बारिश दर्ज की गई है। वही सीजन की अब तक कुल 288 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
read more:खाते से निकाले ऑनलाइन 68 हजार रुपए, पुलिस मामला दर्ज कर शुरू की जांच

1200 बांध हो लबालब-
परियोजना के अधिशाषी अभियंता आर सी कटारा के अनुसार बांध के केचमेंट एरिया जो लगभग 27 हजार 836 वर्ग किमी में फैला है, जिसमें भीलवाड़ा, चित्तोड़, राजसमंद , अजमेर, टोंक जिलों के गांव व कस्बों के लगभग छोटे व बड़े कुल 1200 बांध व तालाब आते है।
read moreबीसलपुर बांध में 70 दिन जलापूर्ति का हुआ इंतजाम

इसमें राजसमंद, जयसमंद, मात्रकुण्डिया, बस्सी, वागन, ओराई, गम्भीरी, शिवसागर, मेजा आदि कई छोटे व बड़े बांधों के साथ तालाब शामिल है, जिनके भरने के बाद ही बांध तक पानी आता है। बांध के केचमेंट एरिया में हालांकि बारिश हो रही है, लेकिन बारिश तेज नहीं होने व पानी आने के क्षेत्र में बने बांध नहीं भरने के कारण बीसलपुर तक पानी कम मात्रा में पहुंच रहा है।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi News

Home / Tonk / video: बीसलपुर बांध में छह जिलों से आता है पानी, 1200 तालाब-बांध है केचमेंट एरिया में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो