scriptvideo: पति की दीर्घायु की मंगल कामना कर रखा व्रत-उपवास, तिल चौथ पर चौथमाता मन्दिर में महिला श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ | Worship of the long life of the husband by worshiping | Patrika News
टोंक

video: पति की दीर्घायु की मंगल कामना कर रखा व्रत-उपवास, तिल चौथ पर चौथमाता मन्दिर में महिला श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकJan 25, 2019 / 10:40 am

pawan sharma

worship-of-the-long-life-of-the-husband-by-worshiping

video: पति की दीर्घायु की मंगल कामना कर रखा व्रत-उपवास, तिल चौथ पर चौथमाता मन्दिर में महिला श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

टोडारायसिंह. कस्बे स्थित चौथ माता मन्दिर में गुरुवार को तिल चौथ पर आयोजित मेले में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम के तहत कटला चौक स्थित प्राचीन चौथमाता मन्दिर में माता की झांकी सजाई गई।
झांकी के दर्शनार्थ मंदिर में सुबह से महिला श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रंग-बिरंगे परिधान में सजी महिलाए समूह में गीत गाते हुए मन्दिर पहुंची। जहां माता के दर्शन कर तिल से बने व्यंजनों का प्रसाद चढ़ाया तथा पूजा-अर्चना कर पति की दीर्घायु की मंगल कामना कर व्रत-उपवास रखा।

महिलाओं ने मन्दिर परिसर में बैठकर कहानियों का श्रवण किया। मेले में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे से मुख्य बाजार में रेलमपेल रही।

बत्तीसी बाजार, सब्जी मण्डी गली, माणक चौक, कटला, आजाद मार्केट में सजी दुकानों पर महिलाओं ने खरीदारी की। देर रात चन्द्रमा के दर्शन कर अघ्र्य दिया तथा व्रत उपवास खोला।
मेले में कस्बे के अलावा बस्सी, भासू, थडोली, रामपुरा, प्रधाननगर, औझापुरा, सालग्यावास, फूट्यादेवरा, बासेड़ा, रतवाई समेत अन्य गांवों की महिलाओं ने हिस्सा लिया।

Home / Tonk / video: पति की दीर्घायु की मंगल कामना कर रखा व्रत-उपवास, तिल चौथ पर चौथमाता मन्दिर में महिला श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो