सबके सामने रैंप वॉक करते वक्त खिसकी रणवीर सिंह की पैंट, छूटी लोगों की हंसी, यूजर्स बोले- 'बेल्ट लगा लेते'
नई दिल्लीPublished: Sep 23, 2022 11:51:35 am
रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है। जल्द ही शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जिसके बाद शो के इस सीजन को अपना विजेता मिल जाएगा। शो का ग्रैंड फिनाले जबरदस्त होने वाला है। फिनाले में आपको रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, वरुण शर्मा और संजय मिश्रा जैसे बड़े सेलेब्स भी देखने को मिलेंगे।


ranveer singh pants slipped while walking ramp walk with rubina in kkk 12 people said called urfi javed
24 और 25 सितंबर को ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। इसके बाद शो को उसका विनर मिल जाएगा और ये सीजन यहीं खत्म हो जाएगा। फिनाले एपिसोड के लिए शूटिंग की जा चुकी है। इस दौरान कंटेस्टेंट के साथ साथ सेलेब्स का भा जमावड़ा लगाई दिया। अब जल्द ही इसे टेलीका्ट किया जाएगा। कलर्स टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट से खतरों के खिलाड़ी 12 का वीडियो शेयर किया, जिसमें शो की कंटेस्टेंट एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और एक्टर रणवीर सिंह फैशन के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं, लेकिन इस दौरान एक्टर के साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि सब हंस हंस कर लोट पोट हो जाते हैं।