Shah Rukh, Salman और Aamir पर नसीरुद्दीन शाह को आया गुस्सा, बोले - 'अपने जमीर को क्या जवाब देते होंगे?'
In the era of non-informative celebrities follow someone who is informative to upgrade your knowledge and skills. Proud of Rubi for being so informative❤️
— Rubina Dilaik Team 💎 (@RubinaTM) June 5, 2022
"likh leta hu, kya pata #UPSC mein na aajaye" meme just got real by @RubiDilaik 🤭#RubinaDilaik #UPSCPrelims2022 pic.twitter.com/hRVioXp4zX
"Likh leta hu, UPSC m na aajaye" meme just got real!#RubinaDilaik @RubiDilaik#UPSCPrelims2022 pic.twitter.com/xIq56ycLsF— Ashish Pareek (@pareektweets) June 5, 2022
कटाक्ष के तौर पर लिख देते हैं कि 'लिख लेता हूं कहीं यूपीएससी (UPSC) में ना आ जाए', लेकिन इस बार इत्तेफ़ाक से उनकी ये बात सच हो गई और छात्रों के बेहद काम भी आईं, जिसके बाद ट्विटर पर एक्ट्रेस को धन्यवाद कहा जा रहा है. बता दें कि टीवी सेलेब रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) हिमाचल की रहने वाली हैं और उनको इन चीजों के बारे में काफी पता है, जिसके बारे में वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं, साथ ही उन्होंने जो वीडियो साझा किया था उसमें वो गुच्ची मशरूम को खाते हुए उसके बारे में बात करती दिख रही थीं.
,Likh leta kahi UPSC me na aa jaye , Really has a face @Zakirism#UPSC #UPSCPrelims2022 #UPSC2022 pic.twitter.com/7PbrRU8IUb
— Aditya Shankhdhar (@aditya_agastya) June 5, 2022
#UPSC now wants students to add Instagram reels in their sources.😂#prelims2022 #UPSCPrelims2022 pic.twitter.com/V07yVvbU2J— Ishan Verma (@Ishanvverma) June 5, 2022
वहीं UPSC CSE के GS पेपर-1 में जो एक सवाल आया था. उसमें पूछा गया था कि 'कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित 'गुच्छी' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?'
1. ये एक फंगस है.
2. ये कुछ हिमालयी वन क्षेत्रों में उगती है.
3. उत्तर-पूर्वी भारत के हिमालय की तलहटी में इसकी वाणिज्यिक रूप से खेती की जाती है.
उत्तर के विकल्प- (a) केवल 1 (b) केवल 3 (c) 1 और 2 (d) 2 और 3