scriptShweta Tiwari responds to the allegations of Abhinav Kohli | अभिनव के आरोपों पर बोलीं श्वेता तिवारी, 'बेटा होटल में नहीं फैमिली के साथ' | Patrika News

अभिनव के आरोपों पर बोलीं श्वेता तिवारी, 'बेटा होटल में नहीं फैमिली के साथ'

Published: May 09, 2021 02:53:12 pm

अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने उनके पति अभिनव कोहली की ओर से लगाए अरोपों का जवाब दिया है। एक्ट्रेस का कहना है कि उनका बेटा रेयांश फैमिली के साथ है और सुरक्षित है। एक्ट्रेस का कहना है कि अभिनव रेयांश के लिए एक रुपए का भी योगदान नहीं करते हैं।

shweta_tiwari.png

मुंबई। अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने पति अभिनव कोहली के आरोपों का जवाब दिया है। उनके पति ने आरोप लगाया था कि वह 'खतरों के खिलाड़ी' रियलिटी शो में भाग लेने के लिए साउथ अफ्रीका चली गई हैं और बेटे रेयांश को मुंबई के एक होटल में अकेला छोड़ गई हैं। एक ताजा इंटरव्यू में श्वेता ने पति के आरोपों को जवाब देते हुए कहा है कि उनका बच्चा उनके परिवार के साथ सुरक्षित है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.