scriptउदयपुर में हुई बैंक डकैती में अब और नया खुलासा, आरोपियों को शरण देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार | Bank Loot In Udaipur, PNB Bank, PNB Bank Loot | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में हुई बैंक डकैती में अब और नया खुलासा, आरोपियों को शरण देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

पीएनबी बैंक से पिछले दिनों 19.72 लाख की डकैती के मामले में गैंगस्टर सहित साथी चल रहे हैं फरार

उदयपुरSep 30, 2019 / 11:54 am

madhulika singh

crime_murder.jpg

crime

उदयपुर. मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित पीएनबी बैंक से पिछले दिनों 19.72 लाख की डकैती के मामले में आरोपियों को शरण देने वाले दो जनों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी का सरेंडर करने वायरल हुआ वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस अधीक्षक कैलाशचन्द्र विश्नोई ने बताया कि पीएनबी में डकैती के बाद आरोपी उमरड़ा मार्ग से कुराबड़ होते हुए प्रतापगढ़ पहुंचे। वहां पर गांधीसागर गुर्जर कॉलोनी, मंदसौर निवासी देवीलाल पुत्र चतुर्भुज मीणा व बालाढ़ाब बुटेरी बानपुर, अलवर निवासी मनोज कुमार पुत्र रामावतार गुर्जर ने आरोपियों को शरण दी थी। इससे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी कुराबड़ निवासी मांगीलाल पुत्र भंवरलाल रेगर व सहयोगी भोपालगढ़ समराथल, जोधपुर निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र सद्दीक गौरी को गिरफ्तार किया। अभी मामले में गैंगस्टर ढाणी रावतान दाबलारोड कोटपुतली, जयपुर निवासी प्रदीप पुत्र दाताराम गुर्जर, राजपूतों का वास सालवा खुर्द, जोधपुर निवासी दयालसिंह पुत्र मनोहर सिंह राजपूत तथा इनके सहयोगी मांडली बानसुर, भिवाड़ी, अलवर निवासी विनोद पुत्र जावरमल, चारणों की ढाणी, पुगलिया सामेपुर,जोधपुर निवासी मगदान पुत्र रानीदान चारण फरार है। डकैती में शामिल रहे आरोपियों को नामजद करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई। गौरतलब है 16 सितम्बर को डकैत पीएनबी में घुसकर फायरिंग करते हुए 19.72 लाख रुपए लूट ले गए थे। प्रतापनगर थाने में बैंक मैनेजर दीपक पुत्र रमेशचन्द्र पाराशर ने मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने घटना के तीसरे ही दिन पांचों आरोपियों को नामजद कर उन पर इनाम घोषित किया था।

Home / Udaipur / उदयपुर में हुई बैंक डकैती में अब और नया खुलासा, आरोपियों को शरण देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो