scriptDhariawad Bye Election : केन्द्र राजस्थान के विकास में कोई कमी नहीं चाहता, गहलोत सरकार अवरोधक बनी : मुण्डा | central minister arjun munda in dhariwad bye election bjp meeting | Patrika News
उदयपुर

Dhariawad Bye Election : केन्द्र राजस्थान के विकास में कोई कमी नहीं चाहता, गहलोत सरकार अवरोधक बनी : मुण्डा

धरियावद के लसाडिय़ा में सभा में बोले

उदयपुरOct 23, 2021 / 08:06 am

Mukesh Hingar

Dhariawad Bye Election : केन्द्र राजस्थान के विकास में कोई कमी नहीं चाहता, गहलोत सरकार अवरोधक बनी : मुण्डा

Dhariawad Bye Election : केन्द्र राजस्थान के विकास में कोई कमी नहीं चाहता, गहलोत सरकार अवरोधक बनी : मुण्डा

लसाडिय़ा/धरियावद. केन्द्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुण्डा ने कहा कि आदिवासी समाज ने कभी भी मुगलो और अंग्रेजो से समझौता नहीं किया। आदिवासी समाज अपने स्वाभिमान, त्याग और बलिदान की भावना से जीवन यापन करता है।
लसाडिय़ा में भाजपा प्रत्याशी खेतसिंह मीणा के समर्थन में सभा में बोले कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में आदिवासी समाज सहित देश को पिछाडऩे में कोई कमी नही छोड़ी थी। मोदी सरकार ने सात वर्षों में किसानों, आदिवासियों, युवाओं, महिलाओं का स्वाभिमान और सम्मान पुन: दिया है। केंद्र की मोदी सरकार ने योजनाबद्ध और महत्वाकांक्षी दृढ़ संकल्पना के रूप में देश के आमूलचूल विकास का बीड़ा उठाया और विकास की ओर अग्रसर है। जो कार्य कांग्रेस के 70 वर्षो के कालखण्ड में नहीं हो पाए वो 7 वर्ष के मोदी कालखण्ड में पूर्ण हो रहे हैं।
मोदी सरकार राजस्थान के विकास में कोई कमी नहीं छोडऩा चाहती, परन्तु यहां गहलोत सरकार विकास में अवरोध पैदा करती है। मुण्डा ने कहा कि आपके क्षेत्र में मोदी सरकार ने एकलव्य मॉडल विद्यालय खोलने का संकल्प लिया, जिससे आपके क्षेत्र में आदिवासी बच्चों को विश्व स्तर पर अपना झण्डा बुलन्द करने का अवसर प्राप्त होगा। सभा को प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पुष्प जैन सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

Home / Udaipur / Dhariawad Bye Election : केन्द्र राजस्थान के विकास में कोई कमी नहीं चाहता, गहलोत सरकार अवरोधक बनी : मुण्डा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो