scriptChhath Puja 2023 : नहाय-खाय के साथ छठ पूजा का आगाज, 36 घंटों तक निराहार रहकर करेंगे भगवान सूर्य की आराधना | Chhath Puja 2023, Chhath Puja In Udaipur, Bihari Samaj | Patrika News
उदयपुर

Chhath Puja 2023 : नहाय-खाय के साथ छठ पूजा का आगाज, 36 घंटों तक निराहार रहकर करेंगे भगवान सूर्य की आराधना

छठ मैया की पूजा कर चने की दाल और लौकी की सब्जी के साथ लगाया चावल का भोग

उदयपुरNov 18, 2023 / 10:54 pm

madhulika singh

bihar_samaj_samiti.jpg
भगवान सूर्य और छठ माता को समर्पित चार दिवसीय छठ पूजा का पर्व शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। इस पर्व के पहले दिन चौथ को नहाय-खहाय मनाया गया। इसके तहत शहर में बसे बिहारी समाज के लोगों ने शाम को व्रत रख व स्नान करने के बाद छठ मैया की पूजा की। इसके बाद चने की दाल और लौकी की सब्जी के साथ चावल का भोग लगाया गया। बाद में इसको प्रसाद के रूप में खाया।
खरना मनाया

शुक्रवार शाम को घरों में छठ मैया की पूजा की और उन्हें चना दाल व लौकी की सब्जी के साथ चावल का भोग लगाया गया। इसी प्रसाद से श्रद्धालुओं ने पूरे दिन का व्रत खोला। वहीं शनिवार को खरना पर शाम को खीर और अखरा रोटी बनाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया । इसके बाद 36 घंटे का उपवास शुरू हुआ। 19 नवंबर की शाम को घाट पर जाकर डूबते हुए सूर्य की पूजा करके अर्घ्य दिया जाएगा। रातभर भजन-कीर्तन के साथ ही अगले दिन 20 नवंबर को तड़के उगते हुए सूर्य भगवान की पूजा होगी और अर्घ्य दिया जाएगा।
nahay-khaay.jpg

Hindi News/ Udaipur / Chhath Puja 2023 : नहाय-खाय के साथ छठ पूजा का आगाज, 36 घंटों तक निराहार रहकर करेंगे भगवान सूर्य की आराधना

ट्रेंडिंग वीडियो