पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित सेवाश्रम कुम्हारों का भट्टा रोड पर एक जिम है। जिम में अक्सर रात के समय एचएस भूपेन्द्र रावल भी कसरत करने आता था। कल शाम को वह जिम आया था और रात करीब नौ बजे जिम से बाहर निकला था। उसके बाद अपना स्कूटर स्टार्ट कर वह जैसे ही रवाना हुआ, वहां नजदीक ही उसका इंतजार कर रहे उसके चचेरे भाई ने भूपेन्द्र रावल को रोक लिया। चचेरा भाई अपने साथी के साथ बाइक पर पीछे बैठा था। उसने एक के बार एक चार फायर भूपेन्द्र पर किए।
चचेरा भाई विजय रावल और उसका साथी रवि फायर करने के बाद से फरार है। चार गोलियों में से दो भूपेन्द्र के सीने में एक कमर में और एक पैर पर लगी है। उसे एमबी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। रावल सूरजपोल थाने का ही एचएस है। देर रात इस वारदात की सूचना जब परिचितों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को लगी तो अस्पताल में भीड़ हो गई। माहौल खराब होने का अंदेशा देखते हुए उदयपुर एसपी ने कई थानों का पुलिस जाब्ता अस्पताल में तैनात किया।