scriptWatch : रमेश हत्‍याकांड मामले में पुलिस व ग्रामीण आमने-सामने, पथराव, दो पुलिस के वाहन फूंके | Missing Man Found Dead, Jaisamand, Zawarmines, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

Watch : रमेश हत्‍याकांड मामले में पुलिस व ग्रामीण आमने-सामने, पथराव, दो पुलिस के वाहन फूंके

Kidnapping and murder झरियाना बाइपास मोड पर ग्रामीण इकट्ठे हुए , विरोध प्रदर्शन करने पर Zawar Mines पुलिस ने की समझाइश तो ग्रामीण उग्र हाेे गए

उदयपुरJul 15, 2019 / 01:08 pm

madhulika singh

zawarmines

Watch : रमेश हत्‍याकांड मामले में पुलिस व ग्रामीण आमने-सामने, पथराव, दो पुलिस के वाहन फूंके

उदयपुर. जावरमाइंस zawar mines थानाक्षेत्र में पीलादर गांव में युवक की हत्या kidnapping and murder के खुलासे के बाद माहौल बिगड़ गया। ग्रामीणों का आरोप हैै कि पुलिस ने सही तफ्तीश नहीं की और पकड़े गए आरोपियों के साथ तस्करों का हाथ है। सोमवार सुबह झरियाना बाइपास मोड पर ग्रामीण इकट्ठे हुए , विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस ने की समझाइश तो ग्रामीण उग्र हाेे गए। पथराव के साथ ही पुलिस के दो वाहन फूंक दिए। पुलिस Udaipur Police ने लाठियां भांजी तो आरोपी पहाड़ों पर भागे। मौके पर आसपास के थानों का पुलिस जाप्ता और उदयपुर से अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा।
आपको बता दें कि गत 8 जुलाई को पीलादर निवासी रमेश पटेल को एक अन्य व्यक्ति रमेश मीणा घर से बुलाकर ले गया था उसके बाद उसकी चार दिनों बाद उसकी लाश जयसमंद अभयारण्‍य में मिली उस दिन से लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। रविवार को उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा व पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा पूर्व जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पंड्या सहित ब्लॉक के जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और सांत्वना दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने दोनों बड़े नेताओं के सामने न्याय की गुहार लगाई ।

Home / Udaipur / Watch : रमेश हत्‍याकांड मामले में पुलिस व ग्रामीण आमने-सामने, पथराव, दो पुलिस के वाहन फूंके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो