scriptराष्ट्रीय कला शिविर ‘विबग्योर’ का आगाज, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार ले रहे भाग | National Art Camp Starts At KumbhalGarh, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

राष्ट्रीय कला शिविर ‘विबग्योर’ का आगाज, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार ले रहे भाग

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरNov 17, 2018 / 02:07 pm

madhulika singh

art camp

राष्ट्रीय कला शिविर ‘विबग्योर’ का आगाज आज

राकेश शर्मा राजदीप/उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग एवं राजस्थान खान एवं खनिज लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर ‘विबग्योर’ का आगाज कुंभलगढ़ स्थित टाइगर वैली रिसोर्ट में शनिवार सुबह 11.30 बजे हुुुआ। आयोजन सचिव प्रो. मदन सिंह राठौड़ ने बताया कि भारतीय कला संदर्भ और कला में प्रयोगधर्मिता को एक नवीन आधार प्रदान करने के उद्देश्य से होने वाला यह शिविर राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को मंच उपलब्ध कराकर समकालीन कला को नवीन आयाम देगा। यह कला शिविर 21 नवंबर तक जारी रहेगा।
ये कलाकार निभाएंगे सहभागिता

केन्द्रीय ललित कला अकादमी से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित चित्रकारों में जयपुर से सुब्रतो मण्डल, दिल्ली से धर्मेंद्र राठौड़ व डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, मैसूर से सुरेश के गौड़ा, लखनऊ से अमित कुमार और राष्ट्रीय स्तर पर आइफेक्स अवार्ड एवं राज्य कला पुरस्कारों से सम्मानित बनारस के सुनील विश्वकर्मा, दिल्ली के मनोज बालयान, बिजनोर के संजय साहनी, हैदरबाद के विजय धोरे व सुनील सिंह कुशवाह तथा पटना से मोहम्मद सुलेमान सहित स्थानीय कलाकारों में मुकेश सालवी, मंदीप शर्मा, सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत और संदीप मेघवाल कला सृजन करेंगे।
READ MORE : विधानसभा चुनाव-2018 : उदयपुर संभाग में शेष टिकटों का फंसा पेंच, पढ़ें पूरी खबर….

संगीत कार्यक्रम और प्रदर्शनी का आकर्षण भी

कला शिविर में 20 नवम्बर शाम शास्त्रीय एवं लोक संगीत की लाइव प्रस्तुति और शिविर समापन के बाद कुंभलगढ़ एवं बागौर की हवेली में चित्राकृतियों की प्रदर्शनी आमजन का आकर्षण रहेंगे।

Home / Udaipur / राष्ट्रीय कला शिविर ‘विबग्योर’ का आगाज, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार ले रहे भाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो