scriptमवेशियों को छोड़कर पैंथर ने इंसान पर किया हमला | Panther attacked man | Patrika News
उदयपुर

मवेशियों को छोड़कर पैंथर ने इंसान पर किया हमला

पिता ने दिखाया साहस तो बची पुत्र की जानजावर माइंस के केवडा़ वन नाका की ग्राम पंचायत सिंघटवाड़ा की घटनाघटना स्थल से तीन किमी दूर लगातार दूसरे दिन हुई घटना

उदयपुरApr 17, 2021 / 06:42 pm

surendra rao

Panther attacked man

मवेशियों को छोड़कर पैंथर ने इंसान पर किया हमला

जावर माइंस. (उदयपुर).केवड़ा वन नाका क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंघटवाड़ा में पैंथर ने मवेशियों को छोड़कर इंसान पर हमला कर दिया। यहां पैंथर ने २१ वर्षीय युवक को जबड़े से दबाकर १५ फीट दूर तक घसीटा। युवक के पिता ने साहस दिखाया तो पैंथर एकबार उसे छोड़कर चला गया लेकिन कुछ देर बाद ही दो पैंथरों ने आकर हमला बोलने की कोशिश की। इससे पूर्व गुरुवार को भी घटना स्थल से महत तीन किमी दूर दो पैंथरों ने एक वृद्धा के सिर पर दांत गड़ा दिए थे। घटना के बाद से ही लोगों में भय व्याप्त हो गया है। लोगों का कहना है कि पैंथर नरभक्षी हो गया है और वहीं क्षेत्र में आतंक फैला रहा है। सिघटवाड़ा पंचायत सुसाला फ ला निवासी रामलाल पुत्र कृष्णा मीणा (२१) अपने घर के आंगन में परिवार के साथ सो रहा था। सुबह करीब ५ बजे दबे पांव पैंथर ने खाट पर सोए रामलाल को शिकार बनाने के लिए अपने जबड़े में जकड़ लिया व खाट से खींचकर पन्द्रह फ ीट की दूरी तक घसीट ले गया। रामलाल की चीख सुनकर पास सो रहे पिता ने उसे छुड़ाने के लिए पैंथर पर पत्थर से हमला कर दिया। पैंथर एक बार शिकार को छोड कर चला गया व कुछ पल में ही एक साथ दो पैंथर मौके पर आ गए व फि र से हमला करने का प्रयास करने लगे। कृष्णा मीणा ने पत्थर बाजी जारी रखी व पुत्र को बचा लिया। गनीमत रही की रामलाल के पास उसकी दस वर्षीय बहन सो रही थी पैंथर ने उस पर हमला नहीं किया। हमले में रामलाल के सिर पर गम्भीर चोटें आई हैं। सूचना पर वन विभाग के रामलाल, प्रकाश वन रक्षक एवं जीवन लाल आए उनके सामने ग्रामीण नरभक्षी पैंथर को पकडऩे के लिए अड़ गए। वन कर्मियों ने घटना क्रम की सूचना आला अधिकारियों को दी व वन कर्मियों ने साथ मिल कर पैंथर को ढूंढने का प्रयास किया। इस दौरान पूर्व सरंपच गौतम लाल मीणा, रमेश मेघवाल, लक्ष्मी लाल मीणा आदि के साथ करीब सौ ग्रामीण सुसाला के पहाड़ों पर पैंथर को ढूढऩे निकले। ६ घण्टे तक पहाड़ो पर ढूढऩे पर पैंथर नजर नहीं आया। रामलाल का इलाज उदयपुर चिकित्सालय में जारी है। पैंथर को पकडऩे के लिए वन विभाग ने पिंजरे व कैमरे लगाने की तैयारी की है।

Home / Udaipur / मवेशियों को छोड़कर पैंथर ने इंसान पर किया हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो