scriptPATRIKA IMPACT: पत्रिका के कैमरे में कैद हुआ था अवैध बजरी का परिवहन, 20 दिन के बाद पुलिस जागी, दो कांस्टेबल निलंबित, पुलिस ने दी ये चेतावनी | PATRIKA IMPACT: Illegal bajari khanan in udaipur | Patrika News
उदयपुर

PATRIKA IMPACT: पत्रिका के कैमरे में कैद हुआ था अवैध बजरी का परिवहन, 20 दिन के बाद पुलिस जागी, दो कांस्टेबल निलंबित, पुलिस ने दी ये चेतावनी

उदयपुर. आखिर पुलिस-प्रशासन ने माना कि कुराबड़ क्षेत्र में पुलिस के मौन सिग्नल के बीच रात के अंधेरे में बजरी खनन का काला खेल चल रहा है।

उदयपुरMay 24, 2018 / 03:28 pm

Jyoti Jain

Illegal bajari khanan in udaipur

PATRIKA IMPACT: पत्रिका के कैमरे में कैद हुआ था अवैध बजरी का परिवहन, 20 दिन के बाद पुलिस जागी, दो कांस्टेबल निलंबित, पुलिस ने दी ये चेतावनी

मोहम्मद इलियास / उदयपुर . बीस दिन बाद ही सही, आखिर पुलिस-प्रशासन ने माना कि कुराबड़ क्षेत्र में पुलिस के मौन सिग्नल के बीच रात के अंधेरे में बजरी खनन का काला खेल चल रहा है। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने प्रतापनगर थाने के दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
कांस्टेबलों व बजरी माफियों के बीच वसूली का खेल सामने आया है। उल्लेखनीय है कि पत्रिका टीम ने उदयपुर शहर से लेकर कुराबड़, बंबोरा, गुड़ली व खरका पुलिया के बीच चल रहे बजरी के अवैध खनन व इसमें पुलिस-प्रशासन की शह को लेकर स्टिंग किया था।
राजस्थान पत्रिका के 5 मई के अंक में पुलिस का मौन सिग्नल, अंधेरे में बजरी खनन का काला खेल शीर्षक से समाचार का प्रकाशन किया गया। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक ने जांच कराई तो लेन-देन का मामला उजागर हुआ। इस पर बुधवार को प्रतापनगर थाने के कांस्टेबल भगवत सिंह व भैरूसिंह को निलंबित कर लाइन में भेज दिया गया है।
READ MORE: राजस्थान के बच्चों का भविष्य खतरे में, एक हजार से अधिक स्कूलों ने नहीं भेजे सत्रांक, राजस्थान बोर्ड अब रिजल्ट को लेकर करेगा ऐसा फैसला


अभी नहीं जागा खनन विभाग
पत्रिका टीम ने कुराबड़ क्षेत्र में मध्यरात्रि में चल रहे अवैध बजरी खनन के पूरे खेल को बेनकाब किया था। इस दौरान लठैत भी मिले तो बजरी माफियों ने पत्रिका टीम का पीछा भी किया। पुलिस की गाड़ी भी नजर आई लेकिन सामने से आते वाहन को मौन सिग्नल देते हुए निकल गई।
यहां तक कि कुराबड़ के धोबीघाट इलाके में बजरी से भरे हुए ट्रक व ट्रेक्टर ट्रालियां भी सुबह निकलने के फेर में खड़ी थी। सुबह प्रतापनगर थाने क्षेत्र से वाहन निकले, लेकिन पुलिस ने रोका-टोका नहीं। इसे लेकर पुलिस ने अपने स्तर पर जांच की तो दो कांस्टेबल घेरे में आए। हालांकि इसमें आला अधिकारियों व आसपास के अन्य थानों के कर्मचारियों की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

Home / Udaipur / PATRIKA IMPACT: पत्रिका के कैमरे में कैद हुआ था अवैध बजरी का परिवहन, 20 दिन के बाद पुलिस जागी, दो कांस्टेबल निलंबित, पुलिस ने दी ये चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो