scriptWatch : कहींं हल्की तो कहींं मूसलाधार बरसात, सड़कों पर भरा पानी | Rainfall in many villages in Vallabhnagar, Rain In Udaipur | Patrika News
उदयपुर

Watch : कहींं हल्की तो कहींं मूसलाधार बरसात, सड़कों पर भरा पानी

वल्लभनगर में आधे घण्टे तक मूसलाधार बरसात, लोगोंं को मिली गर्मी से राहत

उदयपुरJun 25, 2019 / 07:22 pm

madhulika singh

rain in bhatewar

हनीट्र्रै्प केस में आया एक नया मोड़, मुख्‍य आरोपी महिला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, दो सहयोगियों को मिली जमानत

हेमन्त गगन आमेटा/वल्लभनगर. वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र के वल्लभनगर सहित आसपास के विभिन्न गांवों व कस्‍बोंं में मंगलवार को सुबह से भीषण गर्मी और उमस के बाद दोपहर बाद एकाएक मौसम में परिवर्तन होने के कारण कई गांवों में तेज हवाओंं के साथ मूसलाधार बरसात हुई। उपखण्ड मुख्यालय वल्लभनगर में आधे घण्टे तक मूसलाधार बरसात हुई जिससे सड़कों पर पानी जमा हो गया। भटेवर, करणपुर, महाराज की खेड़ी, दरोली, ढावा, मोड़ी एवं आस पास के गांवोंं में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। वहींं नवानिया, कीकावास, तारावट, मोरझाई में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हुई। इस बरसात के कारण कई गांवोंं में मौसम सुहावना हो गया। जिससे आमजन को तेज गर्मी और उमस से राहत मिली है। क्षेेत्र में आई अचानक तेज बारिश के कारण सड़़कोंं पर पानी जमा हो गया। वल्लभनगर में उपखण्ड मुख्यालय पर जाने वाले मार्ग पर पानी जमा हो गया तो वाहन चालकों को पानी में होकर गुजरना पड़ा। वल्लभनगर-भटेवर मार्ग एवं भटेवर में नेशनल हाइवे रोड पर काले बादलों के मंडराने से अंधेरा छा गया। जिससे वाहन चालकों को गाड़ियों की लाइट जलाकर सफर करना पड़ गया।

Home / Udaipur / Watch : कहींं हल्की तो कहींं मूसलाधार बरसात, सड़कों पर भरा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो