scriptविद्यालय की दीवार में आई दरार | School wall crack | Patrika News
उदयपुर

विद्यालय की दीवार में आई दरार

vसरपंच प्रतिनिधि ने प्रधान व बीडीओ को कराया अवगत

उदयपुरMar 03, 2021 / 06:06 pm

surendra rao

School wall crack

विद्यालय की दीवार में आई दरार

बनोड़ा. (उदयपुर). झल्लारा पंचायत समिति के बोरज तवरान के प्राथमिक विद्यालय के बरामदे में दीवार फ टने से बच्चों को विद्यालय खुलने पर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
मंगलवार को सरपंच प्रतिनिधि गौतमलाल बरां विद्यालय पहुंच प्रधानाध्यापक दिगम्बर सिंह से जानकारी ली तथा सरपंच प्रतिनिधि ने प्रधान व बीडीओ को समस्या से अवगत कराया।
प्रधान ने शीघ्र मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। अचानक विद्यालय की दीवारों में तड़क आने पर ग्रामीण व अध्यापकों ने सरपंच को जानकारी देने पर शीघ्र सरपंच प्रतिनिधि विद्यालय पहुंचे। इस दौरान गांव के पूर्व सरपंच लालू भाई मीणा व वार्डपंच सहित बड़ी संख्यां में ग्रामीण मौजूद थे।
…………………………………..

आधार कार्ड जुड़ाना जरूरी, लगेगा कैंप
भाणदा ञ्च पत्रिका. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों के सभी सदस्यों के आधार कार्ड राशनकार्ड में सीड करवाना आवश्यक है। उपखण्ड क्षेत्र में संबधित ऐसे अभ्यार्थी जिनका आधार नामांकन नहीं होने के कारण राशनकार्ड में सीडिंग करवाना संभव नहीं है। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पाटिया, कनबई, छाणी, करावाडा, सुवेरी, करनाउवा, खानमीन, बडला, बरोठी ब्रा., बंजारीया पंचायत समिति खेरवाड़ा में 31 मार्च तक कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सिरवी ने राशन डीलर एवं ग्राम विकास अधिकारी आधार नामांकन से शेष रहे लाभार्थियों का आधार नामांकन करवाने को कहा गया।

Home / Udaipur / विद्यालय की दीवार में आई दरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो