scriptजनता सैना कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक ने बजाया चुनावी बिगुल | the Janata Sena workers' conference in udaipur | Patrika News
उदयपुर

जनता सैना कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक ने बजाया चुनावी बिगुल

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

उदयपुरSep 22, 2018 / 03:20 pm

Jyoti Patel

rajasthan news

जनता सैना कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक ने बजाया चुनावी बिगुल

उदयपुर. जिले की ग्राम पंचायत वल्लभनगर के गुमानपुरा में जनता सैना पार्टी का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जनता सेना राजस्थान के संरक्षक व वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह थे। अध्यक्षा जनता सैना के प्रदेशाध्यक्ष नानालाल जणवा ने की। वहीं भीण्डर पंचायत समिति प्रधान रेखा कुंवर चौहान, उपप्रधान देवीलाल जाट, जनता सैना प्रभारी हरीसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष धर्मराज मियावत भी बतौर विशिष्ठ अतिथि समारोह में शामिल हुए।
इस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधायक भीण्डर ने कहा की वल्लभनगर विधानसभा में सर्वाधिक विकास के कार्य हुए है इन विकास कार्यो को देखकर विपक्षी बोखला गए है। जनता सैना पार्टी वल्लभनगर विधानसभा में विकास के आधार पर चुनाव लड़ेंगी । उन्होने कहा की गृहमंत्री चाहते तो वल्लभनगर में पंचायत समिति बन सकती थी लेकिन उन्होने बनने नही दी। इस सम्मेलन में सरपंच रूपगिरी गौस्वामी ने विकास कार्यो को गिनाते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इसके साथ ही पारस नागोरी, धर्मराज मियावत, हरिसिंह चौहान और भोली राम भील ने भी विधानसभा चुनावों में पार्टी को जिताने को लेकर आमजन को संबोधित किया। इस सम्मेलन में वल्लभनगर सहित आस पास की विभिन्न ग्राम पंचायतो से कार्यकताओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
पर्यावरण सुरक्षा को लेकर रुन्डेडा विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

उदयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूडेडा में शनिवार को जिला पर्यावरण समिति उदयपुर एवं पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार तथा फॉस्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली के संयुक्त तत्वाधान में ओजोन परत संरक्षण दिवस के तहत पर्यावरण चेतना रथयात्रा के दौरान पर्यावरण प्रबंध कार्यशाला का आयोजन कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण सुरक्षा संकल्प करवाया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि व वक्ता ललित नारायण आमेटा ने वृक्ष का महत्व एवं प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध पर विचार व्यक्त करते हुए ओजोन परत संरक्षण प्रकाश डाला। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जालम सिंह सारंगदेवोत ने की। वही विशिष्ट अतिथि मांगीलाल जाट थे। इसी बीच विद्यालय के कैलाश माहेश्वरी, चंद्र प्रकाश, विक्रम बौहरा, हेमलता चित्तौड़ा, हेमलता आमेटा के सानिध्य में विद्यालय 306 बालक बालिकाओं को पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प कराया गया।

Home / Udaipur / जनता सैना कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक ने बजाया चुनावी बिगुल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो