scriptvideo : उदयपुर में यहां सीमेंट से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलटा, बाल-बाल बचे चालक व सहचालक | Trailer Overturnes at Bhatewar, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

video : उदयपुर में यहां सीमेंट से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलटा, बाल-बाल बचे चालक व सहचालक

भटेवर में नेशनल हाइवे रोड पर एक सप्ताह में दूसरी घटना, अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा

उदयपुरApr 30, 2019 / 04:39 pm

madhulika singh

Accident

एक्सिडेंट

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. उदयपुर के भटेवर में नेशनल हाईवे रोड के खोखरवास रोड क्रॉस पर एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर रोड के बीचोंं-बीच बने नाले और डिवाइडर पर पलट गया। भटेवर में नेशनल हाइवे रोड पर पिछले एक सप्ताह के दरमियान यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व एक कंटेनर टायर फूटने की वजह से डिवाइडर पर पलट गया था। जानकारी के अनुसार, ट्रेलर भटेवर से उदयपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान खोखरवास रोड क्रॉस चौराहे पर अपने आगे चल रहे अन्य वाहन के साइड में लेने से ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर हाइवे रोड के बीचो-बीच बने डिवाइडर व बरसाती पानी निकासी के लिए बने नाले पर पलट गया। इस हादसे में चालक रामेश्वर गुर्जर एवं सहचालक विनोद गुर्जर समय रहते ट्रेलर से बाहर निकल गए जिससे दोनों बाल बाल बच गए। हादसे की सूचना पर खेरोदा थाना अधिकारी मान सिंह चौहान एवं पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया। इसके बाद हाईवे पेट्रोलिंग कर्मचारी मौके पर पहुंचे और क्रेन की सहायता से ट्रेलर को डिवाइडर एवं नाले से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन ट्रेलर में सीमेंट भरी होने के कारण ट्रेलर को खड़ा नहीं करवाया जा सका। इसके बाद एक अन्य वाहन मेेंें सीमेंट के कट्टों को ट्रांसफर करते हुए ट्रेलर को खाली करवाया गया। इसके बाद खाली ट्रेलर को डिवाइडर से हटवाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो