scriptखिलाड़ी सीख रहे खेल की बारीकी के गुर | training camp in udaipur | Patrika News
उदयपुर

खिलाड़ी सीख रहे खेल की बारीकी के गुर

अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबाल के लिए राज्य टीम की घोषणा आजउदयपुर में आयोजित हो रहा है प्रशिक्षण शिविर

उदयपुरDec 09, 2019 / 01:53 am

surendra rao

training camp in udaipur

खिलाड़ी सीख रहे खेल की बारीकी के गुर

उदयपुर. अगरतला में होने वाली 65 वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-17 के लिए राज्य टीम का चयन सोमवार को होगा। इसके लिए यहां प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहा है, जो १५ दिसम्बर तक चलेगा। प्रतियोगिता 18 से 22 दिसंबर को होगी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवर्धन विलास की मेजबानी में शिविर आयोजित हो रहा है। प्रभारी सुरेंद्र धाभाई ने बताया कि निदेशालय बीकानेर की ओर से चयनित राज्य के 26 फुटबॉल खिलाडिय़ों में से रविवार को चयन प्रक्रिया के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से 24 छात्र खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। बीकानेर से नियुक्त पूनमराम और बूंदी से अशोक राठौड़ राजस्थान दल के कोच मैनेजर नियुक्त किए गए है। प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों का शारीरिक फिटनेस टेस्ट लिया गया। इस 24 सदस्यीय दल मे उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उमदा प्रदर्शन करने वाले पलाश बारबर भी शामिल है। सोमवार शाम 5 बजे अंतिम चयन उपरांत 18 सदस्यीय राजस्थान दल की घोषणा की जाएगी, जो अगरतला में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयन प्रक्रिया में लक्ष्मण सालवी, कैलाश वैष्णव, महेंद्रपाल सिंह सोलंकी, भरत सिंह राठौड़, हरीश वैष्णव, रूपलाल मीणा समेत शारीरिक शिक्षक एवं फुटबॉल प्रशिक्षक मौजूद रहे।

Home / Udaipur / खिलाड़ी सीख रहे खेल की बारीकी के गुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो