scriptउदयपुर के पुलिस जवानों से नहीं छूट रहा अपने थानों का मोह, तबादले के बावजूद कई पुलिस जवानों ने नए थानों में नहीं दी ज्वाइनिंग | transfer of udaipur police | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर के पुलिस जवानों से नहीं छूट रहा अपने थानों का मोह, तबादले के बावजूद कई पुलिस जवानों ने नए थानों में नहीं दी ज्वाइनिंग

उदयपुर. सालों से एक ही थाने में जमे उदयपुर पुलिस के जवानों का मोह नहीं छूट रहा है।

उदयपुरDec 20, 2017 / 10:00 am

Sushil Kumar Singh

transfer of udaipur police
उदयपुर . सालों से एक ही थाने में जमे उदयपुर पुलिस के जवानों का मोह नहीं छूट रहा है। आलम यह है कि गृहमंत्री के गृह जिले में जिला पुलिस प्रशासन गृह मंत्रालय के उन आदेशों की पालना सुनिश्चित नहीं करवा पा रहा है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि पांच साल से अधिक अवधि तक एक थाने में सेवाएं देने वाले जवानों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना अनिवार्य है। मंत्रालय के इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने 12 अक्टूबर को जवानों की रजामंदी से तबादला सूची तैयार की थी। हकीकत में पुलिस लाइन में अब तक तैनात रहे जवानों को छोडकऱ कुछ पुलिस कर्मियों ने तबादले के बाद नई नियुक्ति वाली जगहों पर उत्साह दिखाया है। शेष मामलों में जिला पुलिस की ओर से सख्ती के अभाव में पालना नहीं हो सकी है।

लाइन से 215 जवान
पुलिस प्रशासन ने एक स्थान या थाने में 5 साल से नियुक्त जवान एवं हेड कांस्टेबल की सूची तैयार की थी। इससे पहले व्यवस्था के तहत प्रत्येक जवान से उनकी पसंदीदा दो या तीन थानों की सूची मांगी थी। ताकि सुविधा अनुसार उन्हें थानों में लगाया जा सके। सूची में 465 जवानों में शामिल 215 लाइन के जवानों ने थाने में ज्वाइनिंग देने में तत्परता दिखाई, जबकि शहरी इलाकों में आने के इच्छुक जवानों ने भी तत्काल रिलीव ऑर्डर लेकर जॉइनिंग दी, लेकिन यातायात सहित हिरण मगरी, हाथीपोल, भूपालपुरा, अंबामाता, गोवद्र्धन विलास थानों में नियुक्त कई पुलिस जवान अब भी नई जगहों पर नियुक्ति से कतरा रहे हैं। उनकी ओर से ज्वाइनिंग को लेकर कारण के तौर पर थाना प्रभारी की ओर से रिलीव नहीं किया जाना बताया जा रहा है।
लंबे समय से टिके सीआई
बात जवानों तक भी सीमित नहीं है। अधिकतम तीन साल की सीमा अवधि गुजार चुके एक थाने के सीआई भी अधिकारियों की सूची में एक उदाहरण हैं, जो निर्धारित अवधि से अधिक समय से एक ही थाने में लगे हुए हैं। इसी तरह कुछ अधिकारी चहेतों की सूची में शामिल होकर तबादले के नाम पर केवल आस-पास के थानों में बदली दे रहे हैं।

90 फीसदी ज्वाइनिंग
मेरी जानकारी में जवानों की तबादला सूची में शामिल 90 फीसदी पुलिस जवानों ने नए स्थानों पर ज्वाइनिंग दे दी है। करीब 10 फीसदी जवानों को आदेश की पालना करनी है। जल्द ही यह प्रक्रिया भी पूरी होगी।
राजेंद्र प्रसाद गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर

Home / Udaipur / उदयपुर के पुलिस जवानों से नहीं छूट रहा अपने थानों का मोह, तबादले के बावजूद कई पुलिस जवानों ने नए थानों में नहीं दी ज्वाइनिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो