scriptबलीचा में सरपंच व वार्ड पंच का चुनाव निरस्त | udaipur election news in gram pancyaht balicha | Patrika News
उदयपुर

बलीचा में सरपंच व वार्ड पंच का चुनाव निरस्त

निर्वाचन विभाग का आदेश

उदयपुरSep 27, 2021 / 11:51 pm

Mukesh Hingar

election commission

election commission

उदयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार पंचायत उप चुनाव सितंबर 2021 कार्यक्रम के तहत नयागांव के बलीचा में 28 सितंबर को प्रस्तावित सरपंच व वार्ड पंच संख्या 5 का चुनाव निरस्त कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा ने बताया कि पंचायत समिति नयागांव के ग्राम पंचायत बलीचा में सरपंच एवं वार्ड पंच संख्या पांच के निर्वाचन हेतु 20 सितंबर को लोक सूचना जारी की गई थी जिसके तहत पंचायत समिति नवागांव के ग्राम पंचायत बलीचा के सरपंच वार्ड पंच संख्या 5 का निर्वाचन 28 सितंबर को होना नियत था।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 27 सितंबर को जारी निर्देशों के अनुसार अपरिहार्य कारणों से ग्राम पंचायत बलीचा में सरपंच वार्ड पंच संख्या 5 के उपचुनाव हेतु अब तक संपन्न हुई प्रक्रिया को निरस्त घोषित किया जाकर ग्राम पंचायत बलीचा के सरपंच एवं वार्ड पंच संख्या 5 के चुनाव हेतु जारी की गई लोक सूचना को प्रत्याहारित किया गया है।
निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस पर रहेगा अवकाश
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार पंचायत उपचुनाव के तहत 28 सितंबर को ग्राम पंचायतों में सरपंच का उपचुनाव होने से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिवस पर अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि उपचुनाव को देखते हुए जिले के सेमारी पंचायत समिति की सम्पूर्ण कानपुर ग्राम पंचायत, सेमारी के चंदोडा के वार्ड 1, नयागांव के डबायचा के वार्ड 6, मावली के वार्ड 7, लसाडिया के अग्गड़ के वार्ड 2, गिर्वा के कानपुर के वार्ड 3, कुराबड के वार्ड 10 तथा भींडर के केदारिया के वार्ड 3 के निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश घोषित किया गया है। कलक्टर ने इन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, उद्योग उपक्रम, कारोबार या व्यवसाय के नियोजकों को उनके संस्थान में कार्यरत सभी कामगारों को जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित हो को मतदान दिवस पर संवैतनिक अवकाश प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Home / Udaipur / बलीचा में सरपंच व वार्ड पंच का चुनाव निरस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो