scriptउदयपुर में 40 डिग्री पार पहुंचा तापमान | Udaipur's temperature reaches 40 degrees | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में 40 डिग्री पार पहुंचा तापमान

रात का पारा भी 26.8 डिग्री, दिन में धूप तीखी, रात में भी गर्म हवाएं

उदयपुरMay 04, 2020 / 02:03 am

Pankaj

उदयपुर में 40 डिग्री पार पहुंचा तापमान

उदयपुर में 40 डिग्री पार पहुंचा तापमान

उदयपुर . लेकसिटी में अब गर्मी असर दिखाने लगी है। दिन में तीखी धूप और रात में गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर रखा है। दिन ब दिन तापमान बढ़ता जा रहा है। मई की शुरुआत में 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान रविवार को 40 पार हो गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 2६ डिग्री से अधिक हो गया है। उदयपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 40.5 और न्यूनतम 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। बीते दो दिनों में तापमान 40 डिग्री पर ही अटका हुआ था, जिसमें 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।
कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में समय बीत रहा है। शहरवासी घरों में ही समय बीता रहे हैं, लेकिन आवश्यक कार्य के लिए अगर बाहर आते हैं तो भी सुबह—शाम ही बाहर निकल रहे हैं। दोपहर के समय में घरों से निकलने से बच रहे हैं। इधर, गर्मी इतनी बढ गई है कि पंखों की हवा भी गर्म लगने लगी है। दिन रात कूलर—एसी का इस्तेमाल बढ गया है।
बीते 10 दिनों में ऐसे बढ़ा पारा
तारीख — अधिकतम — न्यूनतम
23 अप्रेल — 38.5 — 24.6

24 अप्रेल — 38.2 — 24.2
25 अप्रेल — 36.0 — 23.0

26 अप्रेल — 36.8 — 22.6
27 अप्रेल — 37.5 — 20.5
28 अप्रेल — 38.5 — 23.2
29 अप्रेल — 39.8 — 21.7

30 अप्रेल — 39.0 — 25.6
01 मई — 40.0 — 25.0

02 मई — 40.0 — 22.0
03 मई — 40.5 — 26.8

Home / Udaipur / उदयपुर में 40 डिग्री पार पहुंचा तापमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो