scriptरंजिश के चलते युवक पर तलवार से हमला | Youth attacked with sword by rage | Patrika News
उदयपुर

रंजिश के चलते युवक पर तलवार से हमला

गलतफहमी में किया हमला, आरोपियों का नहीं चला पता

उदयपुरSep 07, 2018 / 01:52 am

Manish Kumar Joshi

youth-attacked-with-sword-by-rage

रंजिश के चलते युवक पर तलवार से हमला

उदयपुर. घंटाघर थाना क्षेत्र की नई पुलिया के निकट रंजिश के चलते बुधवार देर रात को एक युवक को तलवार से हमला कर घायल कर दिया गया। बाइक सवार हमलावरों में से एक की पहचान कर होने पर घायल के दोस्त ने घंटाघर थाने में जानलेवा हमले की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जाटवाड़ी निवासी मोहम्मद शाकीर पुत्र मोहम्मद युसूफ, कल्लेसात निवासी इरफान उर्फ बन्ना पुत्र अशफाक खां व उसके दो साथियों पर हमले की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि वह बुधवार रात करीब 11.30 बजे नई पुलिया पर दोस्त रजा पुत्र उस्मान खां व माजिद पुत्र शाकिर के साथ कार ठीक रहा था। तभी बाइक पर कल्लेसात निवासी इरफान पुत्र अशफाक खां अपने दोस्तों को लेकर वहां पहुंचा। पारिवारिक रंजिश होने पर इरफान ने शाकिर को रजा समझकर उस पर तलवार से हमला कर दिया। रजा के सिर में गहरी चोट लगी। मौके पर अन्य दोस्तों के जमा होते ही आरोपी वहां से भाग छूटे। शाकीर व माजिद ऑटो से रजा को निजी चिकित्सालय ले गए, जहां उसे भर्ती किया गया। इधर, पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी लेकिन उनका पता नहीं चला।
जमीन का सौदा कर राशि हड़पी, मामला दर्ज

भुवाणा में स्थित एक जमीन का सौदा कर दलालों ने अग्रिम पेटे राशि ले ली। बाद में परिवादी पर ही मुकदमा दर्ज करवाकर उसे फांस दिया। परिवादी सिंगावतों को बाड़ा देबारी निवासी प्रेमसिंह देवड़ा ने बडग़ांव निवासी नंदलाल उर्फ भगवानलाल डांगी, महेश चन्द्र शर्मा, ऊंकार डांगी व छह अन्य खिलाफ परस्पर एक अन्य धोखाधड़ी का मामला सुखेर थाने में दर्ज करवाया। परिवादी प्रेमसिंह ने रिपोर्ट में बताया कि ऊंकार डांगी के स्वामित्व की कृषि भूमि राजस्व ग्राम भुवाणा में 12.4950 हेक्टर स्थित है। इस भूमि को विक्रय करने के लिए आरोपियों ने प्रेमसिंह ने सम्पर्क किया। जमीन की अच्छी लोकेशन बताते हुए 1.50 करोड़ रुपए में विक्रय करना तय किया। मार्च 2016 में सौदा तय कर अग्रिम पेटे 30 लाख रुपए अलग-अलग तारीख पर दिए। अग्रिम की अंतिम किस्त 13 मई 2016 को अदा करते समय उदय डांगी ने उसके हक में एक विक्रय इकरार निष्पादित करवाकर नोटरी से तस्दीक करवाई। 5 दिसम्बर 2016 को एक अधिकार पत्र में उसने शेष राशि का भुगतान करने पर जमीन का पंजीयन करवाने की बात कही। 18 मार्च 2018 को विक्रय पत्र निष्पादन एवं पंजीयन के लिए कहा तो उन्होंने 10 दिन के बाद रजिस्ट्री का करवाने का आश्वासन दिया। पंजीयन करवाने के बजाय ऊंकार ने उल्टा परिवादी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो