scriptdont keep this 7 things at home according to vastu shastra | क्या आपके घर में भी रखी है ये 7 चीजें, तो आज ही कर दें बाहर | Patrika News

क्या आपके घर में भी रखी है ये 7 चीजें, तो आज ही कर दें बाहर

locationउज्जैनPublished: Oct 13, 2021 06:30:38 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

अगर आप धन की कमी, नकारात्मकता, मानसिक तनाव और बीमारी से जूझ रहे हैं तो आप अपने घर से छोटा सा बदलाव करक जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

dont_keep_this_7_things_at_home.png

वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद कई ऐसी चीजें हैं जो की वास्तुदोष उत्पन्न करती हैं। घर पर अगर ये वस्तुएं रखी जाएं तो आपको वास्तुदोष के बुरे प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। जिसके परिणाम स्वरूप व्यक्ति नकारात्मकता, मानसिक तनाव और बीमारी या दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ता। तो इस स्थिति में आपको बताते हैं किन चीजों को घर में भूलकर भी नहीं रखना चाहिये। वरना आपको इसके नुकसान झेलने पड़ सकते हैं...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.