scriptचोरों ने सिर्फ लाइब्रेरी इंचार्ज के कक्ष को निशाना बनाया, यह पहुंचाया नुकसान | Thieves only target the Library Incharge room, damage inflicted it | Patrika News
उज्जैन

चोरों ने सिर्फ लाइब्रेरी इंचार्ज के कक्ष को निशाना बनाया, यह पहुंचाया नुकसान

फाइल के बस्ते जला गए, बिना कार के ले गए भारी सामान किताब खरीदी के दस्तावेज नहीं होने की बात, टीवी, कम्प्यूटर और दो प्रोजेक्ट ले गए चोर

उज्जैनAug 23, 2018 / 01:47 am

Lalit Saxena

patrika

फाइल के बस्ते जला गए, बिना कार के ले गए भारी सामान
किताब खरीदी के दस्तावेज नहीं होने की बात, टीवी, कम्प्यूटर और दो प्रोजेक्ट ले गए चोर

उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास व पुरातत्व अध्ययनशाला में चोरी और आगजनी की घटना भी संदिग्ध होती जा रही है। सोमवार शाम छह बजे अध्ययनशाला में घुसे चोरों ने विभागाध्यक्ष (केंद्रीय पुस्तकालय प्रभारी) आरके अहिरवार के कक्ष को नुकसान पहुंचाया। चोरों के निशाने पर अहिरवार के कक्ष में रखी फाइलें रहीं। उन्होंने पुस्तक व अन्य सामग्री को नुकसान नहीं पहुंचाया। वह नोटशीट व फाइलों के चार बस्ते जला गए और एक कप्यूटर सेट, प्रिंटर, स्कैनर, पोडियम, टीवी, दो एलइडी प्रोजेक्टर ले गए। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि शाम छह बजे विभाग से इतना सामान बाहर गया और किसी को नजर भी नहीं आया। केंद्रीय पुस्तकालय के प्रभारी होने के कारण अहिरवार के पास किताब खरीदी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज भी रहते हैं। उक्त खरीदी की जांच हाइकोर्ट के आदेश पर जारी है। विवि की तरफ से अभी तक सिर्फ महत्वपूर्ण फाइलों के चोरी और जलने की बात कही गई है। इसमें कौन-कौन सी फाइल है, यह स्पष्ट नहीं हो सका। अधिकारी किताब खरीदी से जुड़ी कोई भी फाइल के नष्ट नहीं होने की बात कह रहे हैं।
एक पर्दा भी गायब
अध्ययनशाला से एक पर्दा भी गायब है। लोगों का अनुमान है कि चोर सामान को पर्दे में बांध कर ले गए होंगे। अध्ययनशाला से मुख्यद्वार छोड़ शेष तीनों से तरफ से बाहर निकलने के लिए १ से १.३० किमी रास्ता तय करना पड़ेगा। सवाल यह भी है कि किसी ने भी चोरों को देखा तक नहीं।
टीआइ जाएंगे जांच करने के लिए
घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया, लेकिन माधव नगर थाना प्रभारी एक बार फिर अध्ययनशाला जांच के लिए जाएंगे। उन्होंने बुधवार को विवि अधिकारियों से सम्पर्क किया, लेकिन अवकाश होने के कारण जांच को टाल दिया गया।

विज्ञान पर मंथन कर तैयार होंगे भविष्य के वैज्ञानिक
उज्जैन ञ्च पत्रिका. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीइआरटी) एवं विज्ञान प्रसार व विज्ञान भारती की ओर से प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियों के लिए बुधवार को माधव सेवा न्यास में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राष्ट्रीय सहसंयोजक डॉ. हेमंत पाण्डेय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के तहत सुबह १० से १२ बजे तक प्रमुख लोगों से चर्चा हुई। दोपहर ३ से ५ बजे तक स्कूल समन्वयकों के साथ बैठक हुई। गुरुवार को विद्यालय भ्रमण का कार्यक्रम होगा।
यह प्रतिभा खोज परीक्षा डिजिटल डिवाइस के माध्यम से आयोजित होगी। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान का ज्ञान, मेधावी विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें उच्च स्तरीय विज्ञान शिक्षा के लिए आगे बढ़ाना है। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्रोत्तर, रिपोर्ट लेखन, परियोजना प्रस्ताव लेखन, सामूहिक चर्चा, रोल प्ले, प्रायोगिक और मौखिक परीक्षा से गुजरना होगा। विद्यार्थियों का चयन परीक्षा में चार स्तर पर होगा। इसमें स्कूल स्तर पर कक्षा ६ से ११वीं, जिला स्तर, प्रदेश स्तर पर कैंप और राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम होगा। सभी स्तर पर कुल १८ विद्यार्थियों का चयन होगा।

Home / Ujjain / चोरों ने सिर्फ लाइब्रेरी इंचार्ज के कक्ष को निशाना बनाया, यह पहुंचाया नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो