उज्जैन. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नरेंद्र टॉकीज में रविवार दोपहर उस समय हंगामा हो गया, जब दो छात्राएं अपने चार साथियों के साथ एडल्ट मूवी देखते पकड़ाई। टॉकीज में बैठे कुछ दर्शकों ने पुलिस को फोन कर दिया और थोड़ी ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई।
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। पुलिस ने पूछताछ की तो छात्राओं ने पुलिस से कहा कि वे बालिग हैं और फिल्म देख सकती हैं। हालांकि पुलिस सभी को थाने पर लेकर आई और फिर परिजनों को बुलाकर छात्राओं को उनके हवाले कर दिया।
नरेंद्र टॉकीज में एक वयस्क फिल्म चल रही है। रविवार दोपहर 3 बजे वाले शो में कुछ छात्र फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने छह लोगों के टिकट लिए और उनमें से दो छात्राएं छात्रों के साथ फिल्म देखने के लिए पहुंच गई। छात्रों के साथ छात्राओं को टॉकीज में देखकर टॉकीज में बैठे दर्शकों ने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद टीआई विवेक कनोडि़या टॉकीज पहुंचे और छात्र-छात्राओं को बाहर लेकर आ गए। छात्राओं से पुलिस ने पूछताछ की तो छात्राओं ने पुलिस से कहा कि वे बालिग हैं और उन्हें फिल्म देखने से नहीं रोका जा सकता है। हालांकि पुलिस सभी को थाने पर लेकर आ गई और फिर उनके परिजनों को सूचना देकर सभी को उनके सुपुर्द कर दिया।