scriptViral Photo: अफसर साहब… ने जूते पहनकर चढ़ाया जल….वायरल हुए तो महाकाल से मांगी मांफी | Ujjain Viral Photo: Divisional commissioner Sanjay Gupta offered water to Shivling while wearing slippers | Patrika News
उज्जैन

Viral Photo: अफसर साहब… ने जूते पहनकर चढ़ाया जल….वायरल हुए तो महाकाल से मांगी मांफी

Ujjain Viral Photo: सफाई कार्य समाप्त होने के बाद घाट पर स्थित महादेव मंदिर पर सभी ने पूजन किया। इस दौरान शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय संभागायुक्त सैंडल उतारना भूल गए।

उज्जैनJun 11, 2024 / 12:03 pm

Astha Awasthi

Ujjain Viral Photo

Ujjain Viral Photo

Ujjain Viral Photo: शहर में संभागायुक्त संजय गुप्ता द्वारा सैंडल उतारे बिना शिवलिंग पर जल चढ़ाने का मामला सामने आया है। मामला गरमाने के बाद संभागायुक्त ने अपनी भूल पर खेद जताया है। उनका कहना है कि वे इस भूल के लिए माफी मांगते हैं, भगवान महाकाल से भी माफी मांगते हैं।

सैंडल उतारना भूल गए

नमामी गंगे अभियान अंतर्गत शनिवार को रामघाट पर सफाई कार्य किया गया था। इसमें संभागायुक्त व अन्य अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। सफाई कार्य समाप्त होने के बाद घाट पर स्थित महादेव मंदिर पर सभी ने पूजन किया। इस दौरान शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय संभागायुक्त सैंडल उतारना भूल गए। उनका यह फोटो दो दिन बाद सोमवार को वायरल हुआ।
ये भी पढ़ें: होने वाली है मानसून की एंट्री…35 जिलों में IMD का अलर्ट जारी

इस पर पार्षद व एमआइसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी ने आपत्ति लेते हुए आस्था आहत होने की बात कही। तिवारी ने कहा कि संभागायुक्त संभाग के सबसे बड़े अधिकारी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को हर कोई आदर्श मान उन्हें फॉलो करता है। संभागायुक्त का इस तरह चप्पल पहनकर जल चढ़ाना हिंदू धर्म व संस्कृति का अपमान है। उन्हें इसके लिए माफी मांगना चाहिए।

नंगे पांव की थी घाट की सफाई

शनिवार को आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान में संभागायुक्त गुप्ता ने भी श्रमदान कर घाट की सफाई की थी। इस दौरान वे पूरे समय बिना सैंडल पहने ही काम कर रहे थे। उनका कहना है कि कार्य खत्म होने के बाद जब वे लौट रहे थे तब किसी ने उन्हें पूजन के लिए बुला लिया और वे सैंडल उतारना भूल गए।

Hindi News / Ujjain / Viral Photo: अफसर साहब… ने जूते पहनकर चढ़ाया जल….वायरल हुए तो महाकाल से मांगी मांफी

ट्रेंडिंग वीडियो