
alrt in ujjain: राजस्थान और मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशन सहित धार्मिक स्थलों खासकर महाकाल मंदिर (mahakal temple) को उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। बुधवार सुबह जैसे ही इस धमकी के बारे में उज्जैन पुलिस को जानकारी लगी महाकाल मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सुबह से लेकर रात तक बम और डॉग स्क्वॉड की टीम ने मंदिर व आसपास सहित रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सर्चिंग की। इधर देर शाम को पुलिस ने शहर की सभी होटल में चेकिंग कर यहां ठहरे लोगों के दस्तावेज खंगाले। गुरुवार को भी सुरक्षा एजेंसियों ने उज्जैन आने वालों पर निगरानी बढ़ा दी है।
दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन सुपरिंटेंडेंट नागेंद्र सिंह पिता फेकूसिंह को मंगलवार रात को पीले रंग का लिफाफा मिला। पत्र डिप्टी सुपरिंडेंट जगत नारायण के नाम था। इस पर पोस्ट ऑफिस कोड 14440 और पंजाबी भाषा में लिखा हुआ था। जिस पर हनुमानगढ़ पोस्ट ऑफिस की 30 सितंबर की सील लगी हुई थी। इस पत्र को जीआरपी हनुमानगढ़ को सौंपा गया है। इस पत्र के मिलते ही जीआरपी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसी पत्र लिखने वाले और यह कहां से आया था इसकी जांच में जुट गई।
पत्र के शुरुआत में लिखा ऐ खुदा मुझे माफ कर, जम्मू-कश्मीर में मारे जा रहे हमारे जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। हम ठीक 30 अक्टूबर को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, उदयपुर सहित बीकानेर मंडल, जयपुर मंडल राजस्थान और मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे। हम ठीक 2 नवम्बर को महाकाल उज्जैन शिव मंदिर, जयपुर के कई धार्मिक स्थान, फैक्ट्री, कैफे बम से उड़ा देंगे। हम राजस्थान-मध्यप्रदेश को खून से रंग देंगे। खुदा हाफिज आतंकवादी संगठन जैश- ए - मोहम्मद एरिया कमांडर मु. सलीम अंसारी जेश ए जिंदाबाद पाकिस्तान जिंदाबाद।
मीडिया के जरिए सूचना मिली थी। राजस्थान पुलिस से सम्पर्क किया है। वैसे पुलिस पहले से महाकाल की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हैं। इस खबर के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
-प्रदीप शर्मा, एसपी
Updated on:
03 Oct 2024 08:13 am
Published on:
03 Oct 2024 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
