scriptदेह व्यापार पर क्यों चिंतित है स्वास्थ्य मंत्री सिलावट | Why HM is worried over body trade, Silwat, seeks report police. | Patrika News
उज्जैन

देह व्यापार पर क्यों चिंतित है स्वास्थ्य मंत्री सिलावट

उज्जैन के चरक अस्पताल में देह व्यापार को लेकर मंत्री ने आईजी और एसपी से मांगी रिपोर्ट, अस्पताल में सक्रिय गिरोह के सदस्यों की मदद करने वाले सुरक्षाकर्मी, लिफ्ट मैन सहित अन्य की भूमिका भी जांचने को भी कहा

उज्जैनSep 24, 2019 / 10:18 pm

जितेंद्र सिंह चौहान

ujjain crime news,Charak Hospital,ujjain hindi nwes,deh vyapar,

उज्जैन के चरक अस्पताल में देह व्यापार को लेकर मंत्री ने आईजी और एसपी से मांगी रिपोर्ट, अस्पताल में सक्रिय गिरोह के सदस्यों की मदद करने वाले सुरक्षाकर्मी, लिफ्ट मैन सहित अन्य की भूमिका भी जांचने को भी कहा

उज्जैन. चरक अस्पताल में चल रहे देह व्यापार के मामले को अब स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने आइजी राकेश गुप्ता व एसपी सचिन अतुलकर से फोन पर चर्चा कर मामले की जानकारी ली। साथ ही पूरे घटनाक्रम की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने देह व्यापार में अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों की भूमिका भी जांचने को कहा है।
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलवाट ने बताया कि चरक अस्पताल में जो कुछ सामने आया है। उससे स्वास्थ्य विभाग की छवि पर विपरित असर पड़ा है। ऐसे में इस मामले की विस्तृत तफ्तीश करवाई जा रही है। मंत्री सिलावट के मुताबिक घटना पर चल रही कार्रवाई पर उनकी निगाह है। इस संबंध में आइजी और एसपी से फोन कर सख्त कार्रवाई करने का कहा है। पत्रिका से चर्चा करते हुए मंत्री सिलावट ने बताया कि अभी मेरे पास प्रारंभिक जानकारी ही है विस्तृत जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। चरक अस्पताल में सुरक्षा कर्मी, लिफ्ट मैन व अन्य कर्मचारियों की भूमिका की पड़ताल नहीं होने पर मंत्री ने कहा कि पुलिस को इस मामले में जुड़े सभी तथ्यों की जांच के आदेश दिए हैं। इसमें इस कांड से जुड़ लोगों की जांच कर उन पर कार्रवाई करने को कहा गया है। मंत्री सिलावट के मुताबिक वे आइजी राकेश गुप्ता से दोबारा से चर्चा कर मामले की जांच कहां तक पहुंची की रिपोर्ट लेंगे।
छह दिन बाद भी देह व्यापार की सरगना फरार
चरक अस्पताल में देह व्यापार चलाने वाली मुख्य सरगना पार्वती आंटी अब तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सकी है। पुलिस अधिकारी बता रहे हैं कि पार्वती की तलाश के लिए तीन-चार जगह दबिश भी दी गई लेकिन वह वहां नहीं मिली। इस संबंध में उसके साथ जुड़ी कुछ लड़कियों से भी पूछताछ की गई लेकिन उनके बताए पते पर भी वह नहीं मिली है। संभवत: वह शहर छोड़कर कहीं भाग गई। पुलिस ने मंगलवार को कायथा व ताजपुर क्षेत्र में भी महिला की तलाश में दबिश दी लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि पुलिस उसके मोबाइल नंबर को भी अब तक ट्रेस नहीं कर पाई है। दरअसल पार्वती आंटी के पकड़ाने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि उसके अस्पताल मेंं किन लोगों से संपर्क थे और किसकी मदद से वह देह व्यापार संचालित कर रही थी।

Home / Ujjain / देह व्यापार पर क्यों चिंतित है स्वास्थ्य मंत्री सिलावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो