scriptनिगमायुक्त ने सुबह फटकार लगाई, दिन में खिला दिए लड्डू | Without getting ID employees, the company was fined | Patrika News
उज्जैन

निगमायुक्त ने सुबह फटकार लगाई, दिन में खिला दिए लड्डू

बिना आइडी कर्मचारी मिले तो कंपनी पर जुर्माना किया, सफाई कर्मियों को खिलाए लड्डू, निगमायुक्त ने निरीक्षण में कभी फटकार तो कभी उत्साहवर्धन किया

उज्जैनFeb 13, 2020 / 09:20 pm

aashish saxena

Without getting ID employees, the company was fined

बिना आइडी कर्मचारी मिले तो कंपनी पर जुर्माना किया, सफाई कर्मियों को खिलाए लड्डू, निगमायुक्त ने निरीक्षण में कभी फटकार तो कभी उत्साहवर्धन किया

उज्जैन. नगर निगम आयुक्त के दो निरीक्षण में कर्मचारियों को लेकर अलग-अलग स्थिति देखने को मिली। एक में उन्होंने जहां कर्मचारियों द्वारा परिचय पत्र नहीं रखने पर संबंधित कंपनी पर जुर्माना किया वहीं दूसरे निरीक्षण में उन्होंने कर्मचारियों को उत्साहवर्धन करते हुए अपने हाथों से लड्डू खिलाए। उन्होंने कर्मचारियों को स्वच्छता के असल सिपाही कहा।

निगमायुक्त गर्ग गुरुवार सुबह विवेकानंद कॉलोनी पहुंचे। यहां मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण हो रहा है जिसके चलते घरों के सामने नाला खुला है और आने-जाने में परेशानी की स्थिति बन रही है। निगमायुक्त ने नाला निर्माण जल्द पूरा करने और तब तक घरों के सामने आने-जाने के लिए नाला ढांकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, कार्य इस प्रकार किए जाएं जिससे शहरवासियों को परेशानी न हो। तीन बत्ती चौराहा के निकट नाले के चेम्बर की जालियां टूटी मिलने पर इनहें तीन दिन में बदलने और इससे पूर्व नाले की सफाई के निर्देश दिए। फ्रीगंज क्षेत्र में ओरीएन्टल कम्पनी के सफाई कर्मचारी बिना आइडी व वर्दी/जैकेट के कार्य करते मिले। गर्ग ने इस पर नाराजगी जताते हुए कम्पनी पर 5 हजार रुपए का जुर्माना करने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम के और ठेकेदार कंपनी के सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि सभी वे निर्धारित वर्दी/जैकेट और परिचय पत्र के साथ कार्य करें। उन्होंने गऊघाट ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण कर गीला-सूखा कचरा प्रथकीकरणा के निर्देश भी दिए।

कर्मचारियों को खिलाए लड्डू

एक निरीक्षण में गर्ग ने कर्मचारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई वहीं दूसरे निरीक्षण में अच्छे कार्य पर हौंसला अफजाई भी की। गर्ग ने एमआर-५ ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां ग्लोबल वेस्ट मेनेजमेन्ट की ओर से कर्मचारियों का स्नेह भोजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। निगमायुक्त ने कचरा कलेक्शन वाहनों चालक व सहयोगियों को अपने हाथों से लड्डू खिलाकर उनका सम्मान किया। गर्ग ने कर्मचारियों से कहा, आप लोग फील्ड के सिपाही हैं, आप स्वच्छता और सफाई के क्षेत्र में बड़ा कार्य करते हैं। आम नागरिकों के घर घर जाकर उन्हें गीला और सूखा कचरा पृथक-पृथक रखने के लिए समझाना और फिर उनसे इसी तरह कचरा प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं है लेकिन यह कठिन कार्य भी आप लोग बखूबी कर रहे हैं। उन्होंने कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर सुपरवाइजर के माध्यम से उन तक पहुंचाने के निर्देश् दिए। इस दौरान निगम अपर आयुक्त मनोज पाठक, उपायुक्त संजेश गुप्ता, भविष्य खोब्रागड़े, ग्लोबल के मुकेश जानी आदि मौजूद थे।

Home / Ujjain / निगमायुक्त ने सुबह फटकार लगाई, दिन में खिला दिए लड्डू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो