script5 साल की सोती बच्ची को जबड़े से दबाकर ले जा रहा था तेंदुआ, नानी ने देखा तो… | A leopard was carrying away a 5-year-old sleeping girl by pressing her jaws, when the grandmother saw... | Patrika News
उमरिया

5 साल की सोती बच्ची को जबड़े से दबाकर ले जा रहा था तेंदुआ, नानी ने देखा तो…

Umaria News: ममता की ताकत: महिला के साहस से बची 5 साल की बच्ची की जान

उमरियाMay 02, 2024 / 08:03 am

Ashtha Awasthi

Umaria News
Umaria News: जब बात ममता पर आ जाए तो मां के सामने कोई नहीं टिक सकता है। कुछ ऐसा ही वाक्या बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे बेल्दी गांव में सामने आया। जब घर पर सोती 5 साल की बच्ची को तेंदुए से बचाने के लिए नानी मुन्नीबाई ने 10 मिनट तक जान की बाजी लगा कर सामना किया। दरअसल, मां के साथ छुट्टियां मनाने बेल्दी गांव पहुंची निशा यादव का मंगलवार की देर रात तेंदुए से सामना हो गया।

तेंदुआ खाट के नीचे जा छिपा

घर के भीतर सोती बच्ची को तेंदुआ जबड़े से दबाकर जंगल की ओर ले जा रहा था। पास ही सोती उसकी नानी की नींद खुल गई। बच्ची की जान पर बनता देख महिला तेंदुए से भिड़ गई। तेंदुआ खाट के नीचे जा छिपा। करीब 10 मिनटों तक उनके बीच संघर्ष चला और जब आसपास के लोग पहुंचे तो तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला। घर पर सोती बच्ची को ले जा रहा था तेंदुआ, नानी ने १० मिनट तक लड़कर बचाई जान

नानी ने कहा, पता नहीं चला सामने तेंदुआ है

नानी मुन्नीबाई ने बताया कि उस दौरान वह सिर्फ बच्ची के बारे में सोच रही थी। उसे यह ख्याल भी नहीं आया कि उसके सामने तेंदुआ है। तेंदुए के साथ हुई इस भिड़ंत में बच्ची और उसकी नानी को चोटें आई हैं। दोनों को ही अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

Home / Umaria / 5 साल की सोती बच्ची को जबड़े से दबाकर ले जा रहा था तेंदुआ, नानी ने देखा तो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो